पटना: कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने बयान दिया था कि, '2 से 3 महीने में नीतीश सरकार (Nitish Government) गिर जाएगी'. इस बयान के बाद बिहार की राजनीति का पारा चढ़ता जा रहा है. लगातार जदयू, बीजेपी की तरफ से तेजस्वी यादव पर हमला किया जा रहा है. एनडीए नेताओं द्वारा किए जा रहे हमले को लेकर रामगढ़ क्षेत्र से राजद विधायक सुधाकर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राजद (RJD) में टूट तो नहीं होगी. लेकिन निश्चित ही बीजेपी (BJP), आरसीपी सिंह और ललन सिंह की मदद से जदयू (JDU) में दो फाड़ करने वाली है.
यह भी पढ़ें- UP में योगी के सामने ताल ठोकेंगे नीतीश, 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU
जदयू और बीजेपी की तरफ से लगातार हो रही बयानबाजी
बिहार में एनडीए की सरकार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है. लेकिन विपक्ष की तरफ से लगातार दावे किए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार की सरकार बहुत जल्द गिरने वाली है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में जनता के सामने भी कह चुके हैं कि नीतीश सरकार महज 2 या 3 महीने की मेहमान है. नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद लगातार नेताओं का हमला जारी है. जदयू और बीजेपी की तरफ से लगातार उन पर हमला किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर एनडीए के नेताओं द्वारा किए जा रहे हमले को लेकर अब राजद विधायक ने एनडीए के नेताओं पर ही पलटवार किया है.
'इस बार नीतीश कुमार जोड़-तोड़ कर सत्ता में आ तो गए हैं. लेकिन आपसी दलों के अंदर सरकार के प्रति खींचतान जारी है. नेता एक-दूसरे के खिलाफ जंग की मुद्रा में हैं. नीतीश कुमार द्वारा जिस तरह से लोजपा के सांसदों को तोड़ा गया. उनके विधायक को जदयू में शामिल कराया गया. इसका अंदाजा नीतीश कुमार को भी हो गया है कि हमारी सरकार पूर्ण रूप से चलने वाली नहीं है. अपने सहयोगी दलों पर भी अब उन्हें भरोसा नहीं है. इसलिए वे विधायकों को जोड़-तोड़ कर अपने दल में शामिल करवा रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में हम लोगों का मानना है कि यह सरकार अधिक दिनों तक चलने वाली नहीं है.' -सुधाकर सिंह, राजद विधायक
यह भी पढ़ें- ...तो ये तीनों 'रायसीना' में बैठकर लिख रहे 'पाटलिपुत्र' का राजनीतिक भविष्य!
उपेंद्र कुशवाहा के दावों पर बोले राजद विधायक
राजद विधायक ने कहा कि जिस तरह से लोजपा के सांसद और विधायकों को नीतीश कुमार ने तोड़ा है. आने वाले दिनों में वीआईपी और हम के विधायकों को भी तोड़ेंगे. क्योंकि उन्हें अपने सहयोगी दलों पर भी भरोसा नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा द्वारा दावा किया जा रहा है कि राजद के अधिकतर विधायक हमारे संपर्क में हैं. उपेंद्र कुशवाहा के इस दावे को लेकर राजद विधायक ने कहा, अब उपेंद्र कुशवाहा का कोई जनाधार तो रहा नहीं. वे ख्वाब देख रहे हैं. इतनी बड़ी उनकी जनाधार थी, तो 2020 विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करके पूरे 243 सीटों पर चुनाव लड़े थे. लेकिन उनके एक भी विधायक नहीं जीत सके.
बीजेपी के सहयोग से जदयू में होगा दो फाड़
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह द्वारा बयान दिया गया, 'कांग्रेस और राजद के विधायक में बेचैनी है'. इस सवाल को लेकर राजद विधायक सुधाकर सिंह ने आरसीपी सिंह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि आरसीपी सिंह इतना बेचैन क्यों हैं. वो 2 साल पहले केंद्र में मंत्री बनने के लिए बंडी सिलवा कर तैयार थे. लेकिन अभी तक उनका ख्वाब पूरा हुआ ही नहीं. राजद नेता ने दावा किया है कि यदि इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह को यदि मंत्री नहीं बनाया गया, तो वे जदयू में नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा है कि हमें पता है, आरसीपी सिंह और ललन सिंह खुद ही जदयू को तोड़ने वाले हैं. यह दोनों नेता यह चाहते हैं कि जदयू उनके नेतृत्व में आगे बढ़े. इसलिए वे बीजेपी के सहयोग से जदयू को ही दो फाड़ करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- 30 को पटना लौटेंगे नीतीश! 22 जून को 'आंख दिखाने' दिल्ली गए थे बिहार सीएम