ETV Bharat / state

RJD MLA रीतलाल यादव का आरोप, मेरे नाम पर मांगी जा रही है रंगदारी - RJD MLA रीतलाल यादव का बयान

चर्चा में रहने वाले आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने अब एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कई लोग मेरे नाम पर रंगदारी मांग रहे हैं. जबकि उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है. मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

रीतलाल यादव
रीतलाल यादव
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 1:51 PM IST

पटना: आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने आरोप लगाया है मेरे नाम पर कई लोग लंबे समय से रंगदारी मांग रहे हैं. रीतलाल यादव ने कहा कि मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने शुक्रवार को लोगों से अपील की है कि इस तरह का कोई भी फोन मेरे नाम से आता है तो उस पर ध्यान न दें और मैं लोगों के लिए उपलब्ध हूं लोग मुझसे आकर मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में भी बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज

रीतलाल यादव ने कहा कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष से भी मिलकर उन्हें अपनी समस्या सुनाना चाहते हैं, लेकिन अभी तक मौका नहीं मिला है. रीतलाल यादव ने कहा कि इस तरह की कोई भी फिरौती मांगी जाती है तो उस पर लोग ध्यान ना दें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छवि खराब करने की हो रही कोशिश
बता दें कि आरजेडी के बाहुबली विधायक जेल में रहते हुए बिहार विधान परिषद का चुनाव जीत चुके हैं. कोर्ट के आदेश के बाद जेल से बाहर आ चुके हैं और इस बार विधानसभा का चुनाव भी जीते हैं, लेकिन रंगदारी और फिरौती को लेकर हमेशा चर्चा में भी रहे हैं. वहीं, अब वह खुद आकर सफाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि यह सब मेरी छवि को खराब करने की कोशिश है.

पटना: आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने आरोप लगाया है मेरे नाम पर कई लोग लंबे समय से रंगदारी मांग रहे हैं. रीतलाल यादव ने कहा कि मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने शुक्रवार को लोगों से अपील की है कि इस तरह का कोई भी फोन मेरे नाम से आता है तो उस पर ध्यान न दें और मैं लोगों के लिए उपलब्ध हूं लोग मुझसे आकर मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में भी बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज

रीतलाल यादव ने कहा कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष से भी मिलकर उन्हें अपनी समस्या सुनाना चाहते हैं, लेकिन अभी तक मौका नहीं मिला है. रीतलाल यादव ने कहा कि इस तरह की कोई भी फिरौती मांगी जाती है तो उस पर लोग ध्यान ना दें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छवि खराब करने की हो रही कोशिश
बता दें कि आरजेडी के बाहुबली विधायक जेल में रहते हुए बिहार विधान परिषद का चुनाव जीत चुके हैं. कोर्ट के आदेश के बाद जेल से बाहर आ चुके हैं और इस बार विधानसभा का चुनाव भी जीते हैं, लेकिन रंगदारी और फिरौती को लेकर हमेशा चर्चा में भी रहे हैं. वहीं, अब वह खुद आकर सफाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि यह सब मेरी छवि को खराब करने की कोशिश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.