पटना: विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए जारी चुनाव के बीच आरजेडी ने सुशील मोदी के ट्वीट पर पलटवार किया है. आरजेडी नेता ने कहा कि सुशील मोदी कभी भी सच नहीं बोलते हैं. और यह बात राज्य की जनता जानती है.
झूठ बोलते हैं सुशील मोदी
ईटीवी भारत से बातचीत में आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सुशील कुमार मोदी कितना सच बोलते हैं राज्यवासियों को पता है. लिहाजा उनकी बातों की जांच होनी चाहिए. जारी ऑडियो पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि आज से समय में लालू यादव की आवाज में कुछ बोलना बड़ी बात नहीं है. बिहार में कई ऐसे लोग हैं जो लालू यादव की आवाज में बोलते हैं. लिहाजा इसका मतलब यह नहीं है कि जो ऑडियो है वह लालू प्रसाद यादव की है.
सुशील मोदी का 'ट्वीट बम'
गौरतलब हो कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लालू यादव रांची से NDA के विधायकों को फोन कर रहे हैं. वो उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन दे रहे हैं. इस बाबत मैंने प्राप्त नंबर पर कॉल की, तो फोन लालू यादव ने उठाया. मैंने उनसे कहा कि जेल से ये गंदी हरकतें मत करो. इसमें आप सफल नहीं होंगे.' सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए एक नंबर भी जारी किया है.