पटनाः बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र का आज नौवां दिन है. सदन में जहां विपक्ष सत्ता पक्ष पर सवालों की बौछार कर रहा है, वहीं, सरकार के मंत्री भी हर सवाल का डटकर जवाब दे रहे हैं. बीच-बीच में नोक-झोंक का दौर भी जारी है. इसी दौरान आरजेडी के विधायक शिवचंद्र राम ने पंचायत भवन के निर्माण में सुस्ती बरतने को लेकर सवाल पूछा. जिसका जवाब पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत ने दिया.
पंचायती राज मंत्री से पूछे सवाल
दरअसल, विधानसभा में पंचायत भवन निर्माण को लेकर आरजेडी के विधायक शिवचंद्र राम ने सवाल पूछा और कहा कि अभी तक मात्र 20% ही पंचायती राज भवन बन पाए हैं. आरजेडी विधायक ने ये भी कहा कि भवन निर्माण में सबसे बड़ी समस्या जमीन को लेकर है. सरकार ने जो नियम बनाया है उसके कारण ही परेशानी हो रही है.
-
मंगल पांडेय के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, बोले पूर्वे- दलालों के कब्जे में PMCH
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/UCglF5ZV3B
">मंगल पांडेय के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, बोले पूर्वे- दलालों के कब्जे में PMCH
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 10, 2019
https://t.co/UCglF5ZV3Bमंगल पांडेय के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, बोले पूर्वे- दलालों के कब्जे में PMCH
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 10, 2019
https://t.co/UCglF5ZV3B
'सरकार की मंशा सही नहीं है'
इस पर जवाब देते हुए पंचायती राज के मंत्री कपिल देव कामत ने कहा कि मुख्यालय में ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है. फिलहाल इसमें कोई बदलाव करने का विचार नहीं है. वहीं, आरजेडी विधायक ने कहा कि सरकार की पंचायती राज के भवन निर्माण करने की मंशा सही नहीं है. विधायक शिवचंद्र राम ने कहा कि पंचायती राज को लेकर सरकार बोलती तो बहुत है. लेकिन कर कुछ नहीं रही है.