ETV Bharat / state

डबल मर्डर केस में अनंत सिंह बरी, लेकिन अभी जेल में ही रहना होगा

डबल मर्डर केस में अनंत सिंह बरी (Anant Singh Acquitted in Double Murder Case) हो गए हैं. हालांकि अन्य मामलों में जमानत नहीं मिलने के कारण फिलहाल वे जेल में ही रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर

आरजेडी विधायक अनंत सिंह बरी
आरजेडी विधायक अनंत सिंह बरी
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 6:17 PM IST

पटना: मोकामा से आरजेडी विधायक अनंत सिंह (RJD MLA Anant Singh) को डबल मर्डर केस में बड़ी राहत मिली है. पटना की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में अनंत सिंह समेत तीन आरोपियों को बरी (Anant Singh Acquitted in Double Murder Case) कर दिया है. अभियोजन पक्ष अपना आरोप साबित करने में असफल रहा.

ये भी पढ़ें: आनंद मोहन और अनंत सिंह के मुद्दे पर बोले तेजस्वी- बदले की भावना से काम कर रही है सरकार

दरअसल, ये पूरा मामला बाढ़ के बांका गांव में डबल मर्डर का है. जिसमें एक शख्स का अपहरण हुआ था. बताया जाता है कि जमीन विवाद में सुलह को लेकर ये किडनैपिंग हुई थी, जिसमें पुलिस को शख्स का पता नहीं चल सका. उस वक्त अनंत सिंह भागलपुर जेल में बंद थे. इस केस में एक दर्जन से ज्यादा लोग अभियुक्त बनाये गये थे.

इस केस में बाहुबली विधायक अनंत सिंह का भी नाम भी सामने आया था. हालांकि उस वक्त विधायक जेल में थे. दूसरी ओर अभियोजन पक्ष की तरफ से मामले में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया जा सका, जिसकी वजह से आरजेडी विधायक अनंत सिंह को कोर्ट ने बरी कर दिया था.

ये भी पढ़ें: कोर्ट में बोले अनंत सिंह, एके-47 मामले में मैं निर्दोष... मेरे घर से नहीं हुआ था कुछ भी बरामद

बता दें कि पिछले साल अनंत सिंह के पैतृक आवास लदमा से हथियार और हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था. इस मामले में भी लगातार पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई चल रही है. अनंत सिंह की गवाही के साथ उनके पैतृक आवास से हैंड ग्रेनेड और एके 47 बरामद करने वाले दोनों सिपाहियों की भी गवाही हो चुकी है. इसी मामले में वे फिलहाल जेल में बंद हैं. वहीं कई मामलों में उनको बेल मिल चुकी है, लेकिन एके-47 राइफल बरामदगी मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है, जिस वजह से वे अभी जेल से रिहा नहीं हो पाएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मोकामा से आरजेडी विधायक अनंत सिंह (RJD MLA Anant Singh) को डबल मर्डर केस में बड़ी राहत मिली है. पटना की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में अनंत सिंह समेत तीन आरोपियों को बरी (Anant Singh Acquitted in Double Murder Case) कर दिया है. अभियोजन पक्ष अपना आरोप साबित करने में असफल रहा.

ये भी पढ़ें: आनंद मोहन और अनंत सिंह के मुद्दे पर बोले तेजस्वी- बदले की भावना से काम कर रही है सरकार

दरअसल, ये पूरा मामला बाढ़ के बांका गांव में डबल मर्डर का है. जिसमें एक शख्स का अपहरण हुआ था. बताया जाता है कि जमीन विवाद में सुलह को लेकर ये किडनैपिंग हुई थी, जिसमें पुलिस को शख्स का पता नहीं चल सका. उस वक्त अनंत सिंह भागलपुर जेल में बंद थे. इस केस में एक दर्जन से ज्यादा लोग अभियुक्त बनाये गये थे.

इस केस में बाहुबली विधायक अनंत सिंह का भी नाम भी सामने आया था. हालांकि उस वक्त विधायक जेल में थे. दूसरी ओर अभियोजन पक्ष की तरफ से मामले में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया जा सका, जिसकी वजह से आरजेडी विधायक अनंत सिंह को कोर्ट ने बरी कर दिया था.

ये भी पढ़ें: कोर्ट में बोले अनंत सिंह, एके-47 मामले में मैं निर्दोष... मेरे घर से नहीं हुआ था कुछ भी बरामद

बता दें कि पिछले साल अनंत सिंह के पैतृक आवास लदमा से हथियार और हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था. इस मामले में भी लगातार पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई चल रही है. अनंत सिंह की गवाही के साथ उनके पैतृक आवास से हैंड ग्रेनेड और एके 47 बरामद करने वाले दोनों सिपाहियों की भी गवाही हो चुकी है. इसी मामले में वे फिलहाल जेल में बंद हैं. वहीं कई मामलों में उनको बेल मिल चुकी है, लेकिन एके-47 राइफल बरामदगी मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है, जिस वजह से वे अभी जेल से रिहा नहीं हो पाएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 15, 2021, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.