पटनाः राजधानी में गुरुवार को राबड़ी आवास पर राजद के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक हुई. इस बैठक में कार्यसमिति की सूची जारी की गई. वहीं, लालू यादव के जीवन के ऊपर लिखी गई पुस्तक 'गोपालगंज टू रायसीना' नामक पुस्तक को कार्यकर्ताओं के बीच बांटा गया.
राबड़ी आवास में की गई बैठक
राबड़ी आवास से निकल रहे राजद नेताओं के हाथ में नलिन वर्मा लिखित 'गोपालगंज टू रायसीना' नामक पुस्तक देखी गयी. यह पुस्तक लालू यादव के संघर्ष के जीवन पर लिखा गया है. इस पुस्तक में लालू किस तरह राजनीति करते-करते गोपालगंज से रायसीना हिल तक पहुंचे. इसकी विस्तृत चर्चा की गई है.
कार्यकर्ताओं के बीच बांटी गई पुस्तक
पुस्तक लिए राजद नेता मृत्युन्जय तिवारी जब बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि यह पुस्तक प्रेरणा देने वाली है. इसे पढ़ना है. इसमें लालू यादव की विचारधारा को सही रूप से लिखा गया है. कहीं न कहीं इसलिए हम लोग यह पुस्तक लिए हैं. वहीं, राजद के कई नेताओं ने भी कहा कि इस किताब को पढ़ने से हमें लालू यादव के संघर्ष का पता चलेगा.