ETV Bharat / state

गांधी मैदान में 'संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ' महारैली से RJD ने बनाई दूरी - RJD made distance from anti CAA protest

गांधी मैदान में हो रही 'संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ रैली' से आरजेडी ने दूरी बना ली है. हालांकि, इस रैली में कांग्रेस के कई नेता मौजूद हैं. इसके साथ-साथ कन्हैया कुमार समेत कई नामचीन हस्तियों के आने की खबर है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 5:38 PM IST

पटना: राजधानी के गांधी मैदान में 'संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ' महारैली हो रही है. संयुक्त मोर्चा की तरफ से आयोजित इस महारैली में कन्हैया कुमार के साथ मेधा पाटकर और तुषार गांधी समेत कई नेता भी शामिल हो रहे हैं. हालांकि बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इस रैली से दूरी बना रखी है.

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि इस रैली में विपक्ष के तमाम लोग आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीएए को लाकर देश में हिंसा का माहौल बना दिया. उन्होंने ये भी कहा कि इस कानून की वजह से पूरी दिल्ली जल गई है. वहीं, सीपीआई नेता सत्यनारायण सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीएए और एनपीआर लाकर पूरे देश में बंटवारा कर दिया है. आरजेडी के इस रैली में नहीं आने के सवाल पर कहा कि इस संबंध में जगदानंद सिंह से बात हुई थी. जगदानंद सिंह ने कहा कि इस विषय पर वे सोच कर बताएंगे.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

इन नेताओं पर भी संशय
बता दें कि सीएए, एनपीआर और एनआर सी के विरोध में आयोजित इस महारैली में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है. महारैली में बिहार में विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं के शामिल होने की बात भी कही गई थी. हालांकि आरजेडी ने जहां इस महारैली से दूरी बनाई है. वहीं, हम प्रमुख जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के शामिल होने पर भी संशय है.

पटना: राजधानी के गांधी मैदान में 'संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ' महारैली हो रही है. संयुक्त मोर्चा की तरफ से आयोजित इस महारैली में कन्हैया कुमार के साथ मेधा पाटकर और तुषार गांधी समेत कई नेता भी शामिल हो रहे हैं. हालांकि बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इस रैली से दूरी बना रखी है.

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि इस रैली में विपक्ष के तमाम लोग आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीएए को लाकर देश में हिंसा का माहौल बना दिया. उन्होंने ये भी कहा कि इस कानून की वजह से पूरी दिल्ली जल गई है. वहीं, सीपीआई नेता सत्यनारायण सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीएए और एनपीआर लाकर पूरे देश में बंटवारा कर दिया है. आरजेडी के इस रैली में नहीं आने के सवाल पर कहा कि इस संबंध में जगदानंद सिंह से बात हुई थी. जगदानंद सिंह ने कहा कि इस विषय पर वे सोच कर बताएंगे.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

इन नेताओं पर भी संशय
बता दें कि सीएए, एनपीआर और एनआर सी के विरोध में आयोजित इस महारैली में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है. महारैली में बिहार में विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं के शामिल होने की बात भी कही गई थी. हालांकि आरजेडी ने जहां इस महारैली से दूरी बनाई है. वहीं, हम प्रमुख जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के शामिल होने पर भी संशय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.