पटना: संगठन के ढांचे को मजबूत करने के लिए राजद विधानमंडल दल की बैठक शुक्रवार को राबड़ी देवी के आवास पर हुई. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह बैठक की समाप्ति के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि 2024-25 तक संगठन का ढांचा निचले स्तर तक कैसे मजबूत हो, इसको लेकर चर्चा की गयी. बैठक में राजद के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को आमंत्रित किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव पहुंचे RJD कार्यालय, पार्टी नेताओं के साथ कर रहे हैं बैठक
मिशन 2024-25 की तैयारी: जगदानंद सिंह ने कहा कि संगठन कहीं कमजोर ना हो जाए, उसी ढांचे को मजबूत करने के लिए सभी विधायक साथियों के साथ बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी लोग परिश्रम करके बूथ लेवल तक अपने इस कार्य को करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष क्या कह रहा है, यह हमारा मुद्दा नहीं है. हम अपनी तैयारी कैसे करें इस पर विचार कर रहे हैं. 2024-25 तक हमारा संगठन और ढांचा निचले स्तर तक कैसे मजबूत हो, इसका प्रयास किया जा रहा है.
'संगठन कहीं कमजोर ना हो जाए, उसी ढांचे को मजबूत करने के लिए सभी विधायक साथियों के साथ बैठक हुई. विपक्ष क्या कह रहा है, यह हमारा मुद्दा नहीं है. हम अपनी तैयारी कैसे करें इस पर विचार कर रहे हैं. 2024-25 तक हमारा संगठन और ढांचा निचले स्तर तक कैसे मजबूत हो, इसका प्रयास किया जा रहा है'- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चाः जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि विधायकों का कहना था कि हमने मेहनत किया है और मेहनत करेंगे और भविष्य की लड़ाई लड़ेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े सवाल पर जगदानंद ने कहा कि पार्टी के विस्तार के साथ ही मंत्रिमंडल के विस्तार की बात जुड़ी हुई है. पार्टी का विस्तार होगा तो मंत्रियों का भी विस्तार होगा. मंत्रिमंडल का विस्तार सीएम और डिप्टी सीएम का विषय है.
महागठबंधन के मुख्यमंत्री हैं: पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी से जुड़े सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि हम सब ने एक महीने तक समीक्षा के लिए दिया है. एक एक चीज की समीक्षा होगी खुद डिप्टी सीएम देख रहे हैं. इसके बाद हमारा जो ढांचा है वह अभी वर्तमान भी रह सकता है और बदलाव भी हो सकता है. 2025 के चुनाव में तेजस्वी यादव नेतृत्व करेंगे, नीतीश के इस बयान पर पूछे गए सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री, महागठबंधन के मुख्यमंत्री हैं. वह अगर कुछ कहते हैं तो उसमें कोई किसी की आलोचना नहीं है.