ETV Bharat / state

RJD बंद का दूसरा रूप- समर्थकों ने लोगों को दिया गुलाब

रामराज यादव ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने कैब को संसद के दोनों सदनों में पास कर काला कानून पास कर दिया है, जो जनविरोधी है. देश की अखंडता पर ग्रहण यह काला कानून किसी को भी चैन से नहीं रहने देगा.

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 6:47 PM IST

बिहार बंद
बिहार बंद

पटना: राजद के कार्यकर्ताओं ने हाथ में रस्सी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व राजद नेता रामराज यादव ने किया. वहीं, राजद के कई कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग खेमें में बटकर पटना सिटी के कई मुख्य मार्गों को रोक कर आंदोलन किया. साथ ही कई ट्रेनों को भी रोका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को गुलाब का फूल भी दिया.

राजद के कार्यकर्ताओं ने हाथ में रस्सी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

'लड़वाना चाहती है सरकार'
रामराज यादव ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने कैब को संसद के दोनों सदनों में पास कर काला कानून पास कर दिया है, जो जनविरोधी है. देश की अखंडता पर ग्रहण यह काला कानून किसी को भी चैन से नहीं रहने देगा. क्योंकि भारत धर्म निरपेक्ष देश है? यहां सभी धर्मो का बराबर अधिकार है. क्या देश की आजादी में मुस्लिमों ने अपना त्याग और कुर्वानी नहीं दिया था, तो फिर सरकार अल्पसंख्यको के प्रति सौतेला व्यवहार कर देश में अशांति फैलाकर लोगों को धर्म और जात में बांधकर लड़वाना चाहती है. जिसका राजद विरोध करता है.

पटना: राजद के कार्यकर्ताओं ने हाथ में रस्सी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व राजद नेता रामराज यादव ने किया. वहीं, राजद के कई कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग खेमें में बटकर पटना सिटी के कई मुख्य मार्गों को रोक कर आंदोलन किया. साथ ही कई ट्रेनों को भी रोका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को गुलाब का फूल भी दिया.

राजद के कार्यकर्ताओं ने हाथ में रस्सी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

'लड़वाना चाहती है सरकार'
रामराज यादव ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने कैब को संसद के दोनों सदनों में पास कर काला कानून पास कर दिया है, जो जनविरोधी है. देश की अखंडता पर ग्रहण यह काला कानून किसी को भी चैन से नहीं रहने देगा. क्योंकि भारत धर्म निरपेक्ष देश है? यहां सभी धर्मो का बराबर अधिकार है. क्या देश की आजादी में मुस्लिमों ने अपना त्याग और कुर्वानी नहीं दिया था, तो फिर सरकार अल्पसंख्यको के प्रति सौतेला व्यवहार कर देश में अशांति फैलाकर लोगों को धर्म और जात में बांधकर लड़वाना चाहती है. जिसका राजद विरोध करता है.

Intro:सत्ते के नशे में चूर जन विरोधी केंद्र सरकार के गलतनीतियो के खिलाफ राजद के हल्लाबोल आंदोलन आज बिहार बन्द के रूप में उभरा है राजद के कई कार्यकर्ताओ अलग अलग खेमे में बटकर राजधानी पटना और पटना सिटी के कई अहम प्रमुख्य मार्गो को रोक कर आंदोलन किया,साथ ही कई ट्रेनों को रोका, कई मार्गो को अवरुद्ध किया,एवं कई कार्यकर्ता हाथ ने रस्सी बाँधकर गुलाब का फूल देकर गाँधीगिरी कर आंदोलन कर कैब और एनआरसी का विरोध किया।


Body:स्टोरी:-लेके रहेंगे आजादी।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-21-12-019.
एंकर:-पटनासिटी,राजद के कार्यकर्ताओं ने गाँधीगिरी ढंग से सड़क पर उतड़कर हाथ में रस्सी बाँधकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।वही प्रदर्शन का नेतृत्व राजद नेता राम राज यादव ने किया।रामराज यादव ने कहा कि जिस तरह से केंद्रसरकार ने कैब और एनआरसी संसद के दोनों सदनों में पास कर काला कानून पास कर दिया है जो जनविरोधी है,देश की अखंडता पर ग्रहण यह काला कानून किसी को भी चैन से नही रहने देगा क्योंकि भारत धर्म निरपेक्ष देश है यहाँ सब धर्मो का बराबर अधिकार है क्या देश की आजादी में मुस्लिमो ने अपना त्याग और कुर्वानी नही दिया था तो फिर अल्पसंख्यको प्रति सौतेला वेव्हार कर देश मे अशांति फैलाकर लोगो के धर्म और जात में बांधकर लड़वाना चाहती है जिसका राजद विरोध करता है।और काला कानून के विरोध में आज बिहार बन्द किया जिसका समर्थन सभी लोगो ने आगे आकर किया।वही पुलिस ने आंदोलनकारी को ग्रिफ्तार कर ली है।
बाईट(रामराज यादव-राजद नेता)


Conclusion:लेके रहेंगे आजादी,लाठी से आजादी,मिलके लेंगे आजादी,गुलामी से आजादी,काला कानून बापस लो,देश में होगी आजादी,नही चाहिये गुलामी,लड़कर लेंगे आजादी न जाने कई श्लोगन के साथ राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतड़कर दर्जनों राजद कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के दमनकारी नीतियों का विरोध किया और गुलाब के फूल देकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.