पटना: जेडीयू में कलह को लेकर राजद नेता चितरंजन गगन नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कोई एक आइडियोलॉजी लेकर चलने वाले नहीं है. उनके लिए सत्ता ही सब कुछ है. नीतीश कुमार जिस दिन जनादेश का अपमान कर बीजेपी में शामिल हुए, उसी दिन सब कुछ स्पष्ट हो गया.
चितरंजन गगन ने कहा कि नीतीश कुमार ही अपने पार्टी के नेताओं से बयानबाजी कराते रहते हैं. वो पार्टी अध्यक्ष हैं. ऐसे नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं करते? आज अगर प्रशांत किशोर, पवन वर्मा कुछ बयानबाजी कर रहे हैं, तो निश्चित तौर पर उनके पीछे भी नीतीश कुमार का ही हाथ है. वो जानबूझकर ऐसा करवाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: 'pk और पवन वर्मा पर कार्रवाई न होना ये दर्शाता है कि ये लोग JDU के इशारे पर बोल रहे हैं'
'ये उनके डीएनए में ही है'
राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार को हमेशा से उलट-पुलट करने की आदत है. ये उनके डीएनए में है. पार्टी नेताओं के बयानबाजी से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो. लेकिन बिहार की जनता अब उनकी सच्चाई समझ गई है. जनता अब उनके भ्रम में नहीं आने वाली है. विधानसभा चुनाव में जनता अब नीतीश कुमार पर विश्वास नहीं करने वाली है.