नयी दिल्लीः पूरे देश में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी गई है. इसे लेकर पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सीनियर लीडर विजय प्रकाश ने देश के वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे कोरोना से लड़ाई में सबसे बड़े योद्धा हैं.
"देश के वैज्ञानिकों पर हमें काफी गर्व है उन्होंने काफी कम समय में कोरोना वैक्सीन तैयार किया है. इसके लिए उन्हें बधाई और धन्यवाद है. प्रधानमंत्री और सभी राज्य के मुख्यमंत्री को सबसे पहले वैक्सीन लेना चाहिए. पीएम ने कोरोना को भगाने के लिए कभी थाली बजवाई, कभी मोमबत्ती जलवाया. उन्होंने कोरोना को भगाने में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाई है. इसिलिए पहले उन्हें टीका लेना चाहिए."- विजय प्रकाश, नेता, आरजेडी
चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान
विजय प्रकाश ने कहा कि जब कोरोना कहर बरपा रहा था तब पीएम मोदी देश की जनता से कभी थाली, कभी ताली बजवा रहे थे तो कभी मोमबत्ती, दिया जलवा रहे थे. उन्हें लग रहा था कि इन सब से कोरोना भाग जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं इसलिए अब टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है.
'पीएम मोदी हैं सबसे बड़े योद्धा'
आरजेडी नेता ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में पीएम मोदी सबसे बड़े योद्धा रहे हैं. इसलिए वैक्सीन सबसे पहले उन्हें लगवानी चाहिए. साथ ही इसका लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह खुद भी कोरोना का टीका लगवाएं.
'विदेशों में राष्ट्र प्रमुखों ने पहले लगवाया वैक्सीन'
विजय प्रकाश ने कहा कि वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं. ऐसे में जब पीएम मोदी, सीएम नीतीश और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री वैक्सीन लगाएंगे तो लोगों में विश्वास जगेगा और वे भी वैक्सीन लगवाना शुरू कर देंगे. लोगों के मन से वैक्सीन को लेकर डर खत्म हो जाएगा. विदेशों में भी राष्ट्र प्रमुखों ने पहले वैक्सीन लगवाया है.
कोरोना वैक्सीन ड्राइव की शुरुआत
बता दें आज पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में कोरोना वैक्सीन ड्राइव की शुरुआत की. दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और एम्स के निर्देशक रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में एम्स में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. इन लोगों की मौजूदगी में एम्स के 1 सफाई कर्मचारी को टीका लगाया गया. वैक्सीन को लेकर लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए एम्स के डायरेक्टर ने भी वैक्सीन लगवाई.
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दी कोवैक्सीन इस्तेमाल की मंजूरी
पहले दिन 3006 केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण शुरू हुआ. एक केंद्र में 100 लोगों को टीका लगाया गया. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी है. केंद्र सरकार ने अबतक 1.65 लाख करोड़ रुपये की वैक्सीन सभी राज्यों को भेज दी है.