ETV Bharat / state

आरजेडी सुप्रीमो के जन्मदिन से 'लालू पाठशाला' की शुरुआत करेंगे तेज प्रताप - etv news

तेज प्रताप यादव 'लालू पाठशाला' की शुरुआत करने जा रहे हैं. अपने पिता के जन्मदिन यानी 11 जून (Lalu Yadav Birthday) से वो इसको विधिवत शुरू करने वाले हैं. तेज प्रताप यादव ने इसकी घोषणा तब की थी जब वायरल बॉय सोनू ने सीएम नीतीश से कहा था कि उसे पढ़ना है उसका एडमिशन करा दीजिए.

लालू प्रसाद के जन्मदिन से लालू पाठशाला की शुरुआत करेंगे तेजप्रताप
लालू प्रसाद के जन्मदिन से लालू पाठशाला की शुरुआत करेंगे तेजप्रताप
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 6:42 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 3:32 PM IST

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक 30 प्रताप अपनी पूर्व घोषित लालू पाठशाला (Lalu Pathshala) का आगाज करने जा रहे हैं. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए तेज प्रताप ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि लालू प्रसाद के जन्मदिन पर वह लालू पाठशाला का शुभारंभ करने जा रहे हैं. उसी दिन वह पाठशाला किया का शिलान्यास भी करेंगे. बता दें कि लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन 11 जून को है.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election 2022: NDA उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, निर्विरोध जीत तय

'आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के जन्मदिन पर जनशक्ति के 5 संकल्पों में से एक संकल्प, शिक्षा को बढ़ावा देते हुए लालू पाठशाला का शुभारंभ करने जा रहा हूं. ताकि भ्रष्ट सरकार शिक्षा में बाधा ना बने.'- तेज प्रताप यादव, आरजेडी नेता

  • आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के जन्मदिन पर जनशक्ति के पांच संकल्पों में से एक संकल्प "शिक्षा" को बढ़ावा देते हुए #लालूपाठशाला का शुभारम्भ करने जा रहा हूँ ताकि ये भ्रष्ट सरकार शिक्षा में बाधा न बने | pic.twitter.com/PGiaxJm5mp

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नालंदा के सोनू से प्रेरित होकर की थी घोषणा: दरअसल, बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि नालंदा का वायरल बॉय सोनू जिसने पूरे बिहार के भ्रष्ट सिस्टम का पोल खोल दिया, न जाने ऐसे कितने सोनू शिक्षा से वंचित हैं. बिहार का कोई गरीब इस भ्रष्ट सिस्टम के कारण शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए लालू पाठशाला की शुरुआत करने जा रहा हूं. तेज प्रताप के इस ट्वीट को लोग बड़ी संख्या में लाइक और रिट्वीट भी कर रहे हैं. साथ ही साथ कमेंट भी कर रहे हैं.


बता दें कि तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले ही अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी थी. वह राज्य में शिक्षा के स्तर को और सुधारने के लिए लालू पाठशाला की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि यह पाठशाला एक उच्च स्तर की पाठशाला होगी, जिसमें सभी जरूरतमंद को शिक्षा मुहैया कराई जाएगी.

संगठन का भी कर रहे हैं विस्तार: तेज प्रताप ने इस बात की भी जानकारी दी कि वह अपने संगठन जनशक्ति परिषद का विस्तार करेंगे. इस बात की भी जानकारी देते हुए तेज प्रताप ने कहा है कि उनका संगठन जनशक्ति परिषद एक करोड़ सदस्य बनाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर छात्र राजद की जिम्मेदारी मिली तो उसे भी मजबूत कर लूंगा.

कर चुके हैं अगरबत्ती का कारोबार: तेज प्रताप यादव इसके पहले बिजनेस में भी अपने हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने एलआर ब्रांड नाम से अगरबत्ती के भी कारोबार शुरुआत की थी. तब उन्होंने एलआर यानी लालू राबड़ी राधा कृष्ण नाम से अपना कारोबार शुरू किया था. सीएम नीतीश से अपनी शिकायत करने के बाद चर्चा में आए नालंदा के सोनू ने तेज प्रताप यादव से भी बातचीत की थी. इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक 30 प्रताप अपनी पूर्व घोषित लालू पाठशाला (Lalu Pathshala) का आगाज करने जा रहे हैं. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए तेज प्रताप ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि लालू प्रसाद के जन्मदिन पर वह लालू पाठशाला का शुभारंभ करने जा रहे हैं. उसी दिन वह पाठशाला किया का शिलान्यास भी करेंगे. बता दें कि लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन 11 जून को है.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election 2022: NDA उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, निर्विरोध जीत तय

'आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के जन्मदिन पर जनशक्ति के 5 संकल्पों में से एक संकल्प, शिक्षा को बढ़ावा देते हुए लालू पाठशाला का शुभारंभ करने जा रहा हूं. ताकि भ्रष्ट सरकार शिक्षा में बाधा ना बने.'- तेज प्रताप यादव, आरजेडी नेता

  • आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के जन्मदिन पर जनशक्ति के पांच संकल्पों में से एक संकल्प "शिक्षा" को बढ़ावा देते हुए #लालूपाठशाला का शुभारम्भ करने जा रहा हूँ ताकि ये भ्रष्ट सरकार शिक्षा में बाधा न बने | pic.twitter.com/PGiaxJm5mp

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नालंदा के सोनू से प्रेरित होकर की थी घोषणा: दरअसल, बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि नालंदा का वायरल बॉय सोनू जिसने पूरे बिहार के भ्रष्ट सिस्टम का पोल खोल दिया, न जाने ऐसे कितने सोनू शिक्षा से वंचित हैं. बिहार का कोई गरीब इस भ्रष्ट सिस्टम के कारण शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए लालू पाठशाला की शुरुआत करने जा रहा हूं. तेज प्रताप के इस ट्वीट को लोग बड़ी संख्या में लाइक और रिट्वीट भी कर रहे हैं. साथ ही साथ कमेंट भी कर रहे हैं.


बता दें कि तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले ही अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी थी. वह राज्य में शिक्षा के स्तर को और सुधारने के लिए लालू पाठशाला की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि यह पाठशाला एक उच्च स्तर की पाठशाला होगी, जिसमें सभी जरूरतमंद को शिक्षा मुहैया कराई जाएगी.

संगठन का भी कर रहे हैं विस्तार: तेज प्रताप ने इस बात की भी जानकारी दी कि वह अपने संगठन जनशक्ति परिषद का विस्तार करेंगे. इस बात की भी जानकारी देते हुए तेज प्रताप ने कहा है कि उनका संगठन जनशक्ति परिषद एक करोड़ सदस्य बनाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर छात्र राजद की जिम्मेदारी मिली तो उसे भी मजबूत कर लूंगा.

कर चुके हैं अगरबत्ती का कारोबार: तेज प्रताप यादव इसके पहले बिजनेस में भी अपने हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने एलआर ब्रांड नाम से अगरबत्ती के भी कारोबार शुरुआत की थी. तब उन्होंने एलआर यानी लालू राबड़ी राधा कृष्ण नाम से अपना कारोबार शुरू किया था. सीएम नीतीश से अपनी शिकायत करने के बाद चर्चा में आए नालंदा के सोनू ने तेज प्रताप यादव से भी बातचीत की थी. इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 10, 2022, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.