पटना: अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर धमाकेदार ट्वीट किया है. इस ट्वीट को लेकर उन्होंने न केवल विरोधियों पर निशाना साधा है, बल्कि एक संदेश भी दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर यह बताने की कोशिश की है कि उनके लिए राजनीति का मकसद स्वार्थ सिद्धि नहीं, बल्कि समाज के हित में काम करना है.
ये भी पढ़ें: इस्कॉन मंदिर पर तेजप्रताप यादव करेंगे खुलासा, ट्वीट कर कहा- 'चल रहा है बहुत बड़ा खेल'
स्वार्थ सिद्धि के लिए राजनीति खतरनाक: समस्तीपुर की हसनपुर सीट से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, "व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करने के लिए की गयी राजनीति हमेशा ख़तरनाक होती हैं, समाज हित ही राजनीति का उद्देश्य होना चाहिए."
-
व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करने के लिए की गयी राजनीति हमेशा ख़तरनाक होती हैं, समाज हित ही राजनीति का उद्देश्य होना चाहिए। pic.twitter.com/3UIKc9MGlG
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करने के लिए की गयी राजनीति हमेशा ख़तरनाक होती हैं, समाज हित ही राजनीति का उद्देश्य होना चाहिए। pic.twitter.com/3UIKc9MGlG
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 13, 2022व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करने के लिए की गयी राजनीति हमेशा ख़तरनाक होती हैं, समाज हित ही राजनीति का उद्देश्य होना चाहिए। pic.twitter.com/3UIKc9MGlG
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 13, 2022
'इस्कॉन में बड़ा खेल, करूंगा खुलासा': इसस पहले उन्होंने पटना में इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple in Patna) को लेकर बड़ा दावा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, "पटना इस्कॉन में चल रहा है बहुत बड़ा खेल जल्द ही करूँगा खुलासा." हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि कब और कैसे इस्कॉन मंदिर में चल रहे कथित खेल का खुलासा करेंगे.
पार्टी और परिवार में अलग-थलग: दरअसल, तेजप्रताप यादव पिछले कुछ समय से अपने आपको पार्टी और परिवार से अलग-अलग महसूस करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से उनकी नाराजगी सार्वजनिक है. वहीं, पिछले दिनों ट्वीट कर कहा था कि पिता लालू यादव से मिलकर इस्तीफा दे दूंगा. उसी बीच अचानक पिछले महीने वे अपना सामान लेकर राबड़ी आवास में रहने आ गए थे, जिसके बाद से माना जा रहा है कि अब सब कुछ ठीक हो सकता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP