पटना: राष्ट्रीय जनता दल के केंद्रीय कार्यालय में राज्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें राजद नेता तनवीर हसन पूर्व विधायक अबू दोजोना सहित कई अल्पसंख्यक नेता और बिहार के विभिन्न जिलों से आये अल्पसंख्यक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान राजद नेताओं ने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यक समाज के लोग राजद के साथ हैं.
ये भी पढ़ें- सदन में राबड़ी होतीं तो इतने गुस्से में नहीं हो पाते सीएम नीतीश: RJD
अल्पसंख्यक राजद के साथ हैं
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक के दौरान पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई. राजद के नेताओं ने कहा कि प्रदेश के अल्पसंख्यक राष्ट्रीय जनता दल के साथ हैं. अल्पसंख्यकों का हमारी पार्टी हमेशा ख्याल रखती है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हमेशा अल्पसंख्यक के हक की लड़ाई लड़े हैं.
ये भी पढ़ें- अगर थोड़ी भी बची हो लोक-लज्जा तो CM करें विधायकों पर कार्रवाई
तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें
बैठक को संबोधित करते हुए राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना ने कहा कि जो माहौल आज सत्ता में बैठी पार्टियां बना रही है. अल्पसंख्यक समाज के लोग उससे डरनेवाले नही हैं. अब इस समाज के लोग पहले जमाने के नही रहे. हम किसी की गीदड़ भभकी से डरने वाले नही हैं. अल्पसंख्यक समाज के लोग कहीं किसी से नही डरें. सभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें.