पटनाः एनडीए की सरकार गठन के दो महीने बाद भी आरजेडी सरकार बनाने की आस में है. पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह ने कहा है कि चुनाव में हम लोगों को ही जनसमर्थन मिला था. इसलिए मैं दावे के साथ कहता हूं कि आज नहीं तो कल महागठबंधन की सरकार जरूर बनेगी और मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ही होंगे.
अरुणाचल प्रदेश मामले के बाद जेडीयू और बीजेपी के बीच पनपे विवाद की बात को खारिज करते हुए नीतीश कुमार ने साफ कर दिया की एनडीए में ऑल इज वेल है. लेकिन आरजेडी को अभी भी विश्वास है कि आज नहीं तो कल जदयू बीजेपी की सरकार गिर जायेगी और आने वाले दिनों में महागठबंधन की सरकार बननी तय है.
'तेजस्वी यादव को ही मुख्यमंत्री बनाएगा आरजेडी'
आरजेडी के रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि आरजेडी नेता की तरफ से नीतीश कुमार को दिया जा रहा ऑफर उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है. लेकिन पार्टी नेतृत्व का यह फैसला नहीं हो सकता. आरजेडी विधायक ने साफ कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने पहले ही तय कर रखा है कि अपने नेता को ही बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है.
'तेजस्वी यादव को पार्टी ने पहले ही अपना नेता घोषित कर रखा है. सुधाकर सिंह ने कहा कि हम लोग आज भी तैयार हैं कि जेडीयू बिना शर्त के समर्थन देती है तो हम लोग उनका स्वागत करेंगे. बिहार के विकास के लिए कोई भी शर्त हमें स्वीकार नहीं है और इसके लिए हम कोई भी दबाव बर्दाशत नहीं कर सकते'- सुधाकर सिंह, विधायक, आरजेडी
ये भी पढ़ेंः किसी के दबाव में रहकर काम नहीं करते नीतीश कुमार, भ्रम ना पालें नेता- संतोष निराला'सेक्युलर फोर्सेज की मदद करती रही है आरजेडी'
पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी के नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री घोषित करने वाले बयान का सुधाकर सिंह ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा हमारी पार्टी हमेशा से ही बीजेपी के खिलाफ सेक्युलर फोर्सेज की मदद करती रही है. सभी नेताओं का निर्णय ही हमारा निर्णय होता है. केवल एक दल नहीं तय करता है.
'देश का प्रधानमंत्री कौन होगा. बीजेपी के खिलाफ देश भर के जीतने भी राजनैतिक दल हैं वो फैसला लेते हैं. सेक्युलर फोर्सेज के साथ मिलकर अगर नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं'- सुधाकर सिंह, विधायक, आरजेडी
जब उनसे ये पूछा गया कि आपके साथ कांग्रेस है, फिर राहुल गांधी क्या करेंगे. इस सवाल के जबाब में सुधाकर सिंह ने कहा कि पिछले कई दशक से गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री नहीं बना है. गांधी परिवार जिस पार्टी को चलाती है उसका उद्देश्य देश में सेक्युलरिज्म की स्थापना करना है, ना की उनका उद्देश्य प्रधानमंत्री बनना है.
'कांग्रेस सेक्युलर पार्टी का साथ तोड़ने वाली नहीं'
आगे उन्होंने कहा कि अगर यदि गांधी परिवार में सिर्फ प्रधानमंत्री बनने का उद्देश्य होता तो नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री नहीं बनते. मेरा मानना है कि वर्तमान में जो गांधी परिवार है वो प्रधानमंत्री पद के पीछे नहीं हैं. देश में प्रधानमंत्री कोई बने वो सेक्युलर पार्टी का साथ तोड़ने वाला नहीं हैं.
एक सवाल के जवाब में विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि मैं तारीख नहीं बताऊंगा, लेकिन 2021 में निश्चित तौर पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार जरूर बनेगी.