पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. कोरोना संक्रमण काल में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है. सत्ता पक्ष का दावा है कि 15 साल में हमने बिहार में सिर्फ विकास किया. वहीं विपक्ष कोरोना को हथियार बना कर सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है. विपक्ष का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में भी सत्ता में बैठे लोग राजनीति कर रहे हैं. जनता इसका जवाब देगी.
'कोरोना संक्रमण की चिंता छोड़ सरकार कर रही राजनीति'
आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सरकार ने लॉकडाउन हटा दिया है. लोगों की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. प्रवासी मजदूर, गरीब तबके के लोगों का बुरा हाल है. सरकार इन सब को छोड़ कर अब राजनीति करने लगी है. सत्ता में बैठे लोगों की नजर सिर्फ और सिर्फ सत्ता पर है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार को गरीब, मजदूर और किसान की कोई चिंता नहीं है.
'सरकार अपनी जवाबदेही से पीछे हट रही है'
शिवचंद्र राम ने कहा कि वर्तमान सरकार अपनी जवाबदेही से पीछे हट रही है. कोरोना संक्रमण काल में जनता की हालत खराब हो रही है. केंद्र में भी बैठे हुए एनडीए के बड़े नेता ये चाहते हैं कि किस तरह से बिहार की कुर्सी फिर से हासिल की जाए. जनता देख रही है कि वर्तमान सरकार ने गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए क्या किया है. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. जनता ने इस सरकार को उखाड़ कर फेंकने का मूड बना लिया है.