ETV Bharat / state

शिवानंद तिवारी ने पूछा- क्या बिहार में नीतीश सरकार नहीं संभाल पा रही कानून व्यवस्था!

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (RJD Leader Shivanand Tiwari) ने बीजेपी नेताओं की सुरक्षा केन्द्रीय बल को दिए जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तंज कसा है. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल करते हुए पूछा है कि क्या इनको भी अपनी सुरक्षा के लिए अपनी ही सरकार पर एतबार नहीं रह गया है. पढ़ें पूरी खबर...

शिवानंद तिवारी ने नीतिश कुमार से पूछा सवाल
शिवानंद तिवारी ने नीतिश कुमार से पूछा सवाल
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 11:00 PM IST

पटना: कानून व्यवस्था को लेकर राजद ने नीतीश सरकार पर हमला किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने (Shivanand Tiwari On Nitish Kumar) सोमवार को कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सहित दस नेताओं की सुरक्षा के लिए केन्द्रीय बल मुहैया कराया है, उससे तो यह सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार की सरकार अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निर्वहन करने में इतनी असमर्थ हो गई है ?

यह भी पढ़ें: शिवानंद तिवारी बोले- नीतीश नहीं हो सकते राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, BJP से अलग होने पर जेल जाने का है डर

कानून व्यवस्था पर सवाल: उन्होंने यह भी लिखा है कि हमारी संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्य में कानून और व्यवस्था राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है. ऐसी हालत में प्रश्न है कि केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति के पूर्व क्या केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सहमति ली थी. वैसे तो सवाल यह भी उठता है कि बिहार की सरकार क्या अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी निर्वहन करने में इतनी असमर्थ हो गई है कि वह अपने राज्य में नेताओं और राजनीतिक दलों के दफ्तरी को सुरक्षा तक प्रदान नहीं कर सकती है? अपेक्षा है कि सरकार इन विषयों पर स्पष्टीकरण देगी.

यह भी पढ़ें: चारा तो बस एक नाम है.. बिहार में घोटालों की है फेहरिस्त.. जिसे करने वाले आज भी आराम से घूम रहे

शिवानंद का नीतिश से तीखा सवाल: उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जिन नेताओं को केंद्रीय बलों का सुरक्षा मुहैया कराया गया है, उनमें बिहार की उपमुख्यमंत्री भी हैं. क्या इनको भी अपनी सुरक्षा के लिए अपनी ही सरकार पर एतबार नहीं रह गया है. सवाल सिर्फ भाजपा नेताओं की सुरक्षा का ही नहीं है. कई जिलों के बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा का प्रभार भी भारत सरकार ने सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया है.

पटना: कानून व्यवस्था को लेकर राजद ने नीतीश सरकार पर हमला किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने (Shivanand Tiwari On Nitish Kumar) सोमवार को कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सहित दस नेताओं की सुरक्षा के लिए केन्द्रीय बल मुहैया कराया है, उससे तो यह सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार की सरकार अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निर्वहन करने में इतनी असमर्थ हो गई है ?

यह भी पढ़ें: शिवानंद तिवारी बोले- नीतीश नहीं हो सकते राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, BJP से अलग होने पर जेल जाने का है डर

कानून व्यवस्था पर सवाल: उन्होंने यह भी लिखा है कि हमारी संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्य में कानून और व्यवस्था राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है. ऐसी हालत में प्रश्न है कि केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति के पूर्व क्या केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सहमति ली थी. वैसे तो सवाल यह भी उठता है कि बिहार की सरकार क्या अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी निर्वहन करने में इतनी असमर्थ हो गई है कि वह अपने राज्य में नेताओं और राजनीतिक दलों के दफ्तरी को सुरक्षा तक प्रदान नहीं कर सकती है? अपेक्षा है कि सरकार इन विषयों पर स्पष्टीकरण देगी.

यह भी पढ़ें: चारा तो बस एक नाम है.. बिहार में घोटालों की है फेहरिस्त.. जिसे करने वाले आज भी आराम से घूम रहे

शिवानंद का नीतिश से तीखा सवाल: उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जिन नेताओं को केंद्रीय बलों का सुरक्षा मुहैया कराया गया है, उनमें बिहार की उपमुख्यमंत्री भी हैं. क्या इनको भी अपनी सुरक्षा के लिए अपनी ही सरकार पर एतबार नहीं रह गया है. सवाल सिर्फ भाजपा नेताओं की सुरक्षा का ही नहीं है. कई जिलों के बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा का प्रभार भी भारत सरकार ने सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.