पटना: बिहार की राजनीति में इस समय दरभंगा की पुष्पम प्रिया चौधरी ने तहलका मचा दिया है. जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद डॉ. विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम ने एक नया राजनीतिक दल 'प्लूरल्स' बनाकर खुद को बिहार के सीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश किया है. जिस पर आरजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस बात को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.
'सात-आठ साल की थी तब से जानते हैं'
शिवानंद तिवारी ने कहा, 'जब वह लड़की सात-आठ साल की थी तभी से हम लोग उसे जानते हैं. उनके दादा समता पार्टी के नेता उमाकांत चौधरी हमारे साथ रह चुके हैं. उनके पिता विनोद चौधरी हैं जो प्रोफेसर हैं और एमएलसी भी रह चुके हैं. उनके नामांकन में भी दरभंगा हम गए थे.'
'गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं'
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने आगे कहा- 'यह लड़की चार पांच साल पहले हमसे मिली थी, हमारे पैर छुए थे, हमने पूछा था कि कौन हो तो उसने बताया था. अचानक हमने देखा अखबारों में विज्ञापन छपा हुआ है, मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रुप में छपा हुआ है. अभी पता लगा की होर्डिंग भी लग गया है. अभी से पता चलता है कि कितना बचपना है और कितनी नासमझी है. क्योंकी जनता के बीच में मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं होता है. चुनाव होता है विधायकों का और विधायक मुख्यमंत्री चुनते है. इसलिए, इसको गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं हैं.'