ETV Bharat / state

शिवानंद तिवारी का CM पर हमला, कहा- सिद्धांतविहीन राजनीति कर रहे हैं नीतीश कुमार - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

प्रशासन ने राष्ट्रीय जनता दल को पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास एकदिवसीय धरने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद आरजेडी ने गांधी मैदान के बाहर धरने की बात कही है. तेजस्वी यादव ने धरने पर जाने से पहले ट्वीट कर कहा है कि नीतीश जी, गांधी मैदान पहुंच रहा हूं, रोक सको तो रोक लीजिए.

Shivanand Tiwari
Shivanand Tiwari
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 1:23 PM IST

पटनाः नए कृषि कानून के खिलाफ देशभर के किसान सड़कों पर उतर गए हैं. आरजेडी ने किसानों के समर्थन में एकदिवसीय धरना की घोषणा की थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान में स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठने का आवाहन किया. हालांकि जिला प्रशासन ने उन्हें वहां धरना देने की परमिशन नहीं दी. इसको लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने सरकार पर हमला बोला.

"संघ के प्रचार के लिए मोहन भागवत बैठक कर सकते हैं. लेकिन किसानों के मुद्दे पर हम लोग उनका समर्थन करने के लिए धरने पर बैठना चाहते हैं तो सरकार हमें रोक रही है. इस खराब मौसम में 9 से 10 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर विभिन्न प्रदेशों के किसान धरने पर बैठे हैं और सरकार हमें उनका समर्थन करने नहीं दे रही है." - शिवानंद तिवारी, नेता आरजेडी

शिवानंद तिवारी का CM पर हमला

'गांधी के उपदेशों का नहीं कर रहे पालन'
शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का उपदेश देने वाले मुख्यमंत्री लोगों को उनके सात संदेश दे रहे हैं. लेकिन वह भूल गए हैं कि महात्मा गांधी के सात संदेशों में एक उपदेश यह भी है कि सिद्धांतहीन राजनीति करना पाप है. उन्होंने कहा कि 2014 में नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गांधी के उपदेश सुनाया करते थे, लेकिन अब वह खुद उनके उपदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं.

राबड़ी आवास पहुंचे विधायक
तेजस्वी यादव ने धरने पर बैठने से पहले अपने कुछ विधायकों को राबड़ी आवास पर मुलाकात के लिए बुलाया था. जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, नोखा से विधायक अनिता चौधरी और मसौढ़ी से विधायक रेखा पासवान सहित कई विधायक राबड़ी आवास पहुंचे.

पटनाः नए कृषि कानून के खिलाफ देशभर के किसान सड़कों पर उतर गए हैं. आरजेडी ने किसानों के समर्थन में एकदिवसीय धरना की घोषणा की थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान में स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठने का आवाहन किया. हालांकि जिला प्रशासन ने उन्हें वहां धरना देने की परमिशन नहीं दी. इसको लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने सरकार पर हमला बोला.

"संघ के प्रचार के लिए मोहन भागवत बैठक कर सकते हैं. लेकिन किसानों के मुद्दे पर हम लोग उनका समर्थन करने के लिए धरने पर बैठना चाहते हैं तो सरकार हमें रोक रही है. इस खराब मौसम में 9 से 10 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर विभिन्न प्रदेशों के किसान धरने पर बैठे हैं और सरकार हमें उनका समर्थन करने नहीं दे रही है." - शिवानंद तिवारी, नेता आरजेडी

शिवानंद तिवारी का CM पर हमला

'गांधी के उपदेशों का नहीं कर रहे पालन'
शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का उपदेश देने वाले मुख्यमंत्री लोगों को उनके सात संदेश दे रहे हैं. लेकिन वह भूल गए हैं कि महात्मा गांधी के सात संदेशों में एक उपदेश यह भी है कि सिद्धांतहीन राजनीति करना पाप है. उन्होंने कहा कि 2014 में नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गांधी के उपदेश सुनाया करते थे, लेकिन अब वह खुद उनके उपदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं.

राबड़ी आवास पहुंचे विधायक
तेजस्वी यादव ने धरने पर बैठने से पहले अपने कुछ विधायकों को राबड़ी आवास पर मुलाकात के लिए बुलाया था. जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, नोखा से विधायक अनिता चौधरी और मसौढ़ी से विधायक रेखा पासवान सहित कई विधायक राबड़ी आवास पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.