पटना: जिले में राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. सरकार के नए फरमान को राजद ने तुगलकी फरमान बताया है. इसके साथ ही कहा है कि नीतीश सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना कर रही है.
चरित्र प्रमाण पत्र जरूरी
दरअसल, बिहार सरकार की तरफ से एक नया आदेश जारी किया गया है. जिसके मुताबिक किसी भी नौकरी या ठेकेदारी में चरित्र प्रमाण पत्र जरूरी है. अगर चरित्र प्रमाण पत्र में सत्यापन के दौरान यह पाया जाता है कि आप किसी धरना प्रदर्शन में शामिल होने के कारण चार्जशीटेड हैं तो न तो कोई नौकरी मिलेगी और न ही कोई ठेका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: सारण: स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध मौत, 18 जनवरी को लगी थी कोरोना वैक्सीन
लोकतंत्र को कर रहे खत्म
सरकार के इस नए फरमान को लेकर विपक्ष ने कहा है कि नीतीश कुमार अब लोकतंत्र को पूरी तरह खत्म करने पर तुले हुए हैं.
सरकार के इस फरमान पर कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए. क्योंकि लोग अगर अपने अधिकारों के लिए धरना प्रदर्शन भी नहीं करेंगे तो लोकतंत्र पूरी तरह खतरे में पड़ जाएगा. -शक्ति यादव, राजद नेता