पटना: प्रदेश में दिनों दिन बढ़ रहे अपराध को लेकर आरजेडी एकबार फिर नीतीश सरकार पर हमलावर है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सुशासन राज में अपराध चरम पर है. दिनदहाड़े हत्या, दुष्कर्म और लूट की घटनाएं हो रही हैं और मुख्यमंत्री हरियाली यात्रा में व्यस्त हैं.
रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पहले उन्होंने बक्सर को निशाना बनाया, फिर समस्तीपुर में भी वैसी ही घटना को अंजाम दिया. उन्होंने नीतीश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुशासन में कानून व्यवस्था धराशाई हो गई है.
'अपराधियों के सामने नीतीश ने कर दिया आत्मसमर्पण'
आरजेडी के नेता का कहना है कि बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने विधि व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. ऐसे में साफ है कि नीतीश कुमार रूटीन चीफ मिनिस्टर हैं. उन्होंने अपराधियों के सामने हथियार डाल दिए हैं. अपराध नियंत्रण में नीतीश कुमार पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं.
यह भी पढ़ें: निर्मला के बाद अब अश्विनी चौबे बोले - मैं शाकाहारी हूं, प्याज नहीं खाता
'पलटना नीतीश कुमार की नियती में है'
जेडीयू के एनआरसी को समर्थन देने पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि पहले नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करना, फिर समर्थन कर देना, पलटना तो जैसे नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन की नियती बन चुकी है. उनका कोई स्टैंड क्लीयर ही नहीं है.