पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बने लगभग 2 माह हो चुके हैं. लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. इन सबके बीच बीजेपी और जदयू अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है. कल जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. जिसमें जदयू के कई नेताओं ने चुनाव में हुई हार के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता दिया. जदयू नेताओं के इस तेवर पर विपक्ष अब चुटकी लेने में लगा है.
राज्य परिषद की बैठक
कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने कहा कि अब जदयू के नेताओं को एहसास होने लगा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके पीठ में खंजर घोंपा है. जदयू के राज्य परिषद की बैठक में कई नेताओं ने चुनाव में हुई हार का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ना शुरू कर दिया है.
"सिर्फ यार ने ही लूट लिया घर यार का कहने से काम नहीं चलेगा. दूसरी ओर ये कहते हैं कि ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे. ये कैसी दोस्ती है. ये कैसा गठबंधन है. सिर्फ सत्ता की मलाई खाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जुड़े हुए हैं. जनता की भलाई इन्हें करना नहीं है. जदयू और बीजेपी के आपसी खींचतान के बीच बिहार की जनता पिस रही है. जदयू और बीजेपी के नेता कितना भी जोर लगा लें. लेकिन हम इनकी सरकार को गिरा कर ही दम लेंगे"- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता
तेजस्वी की बनेगी सरकार
राजद प्रवक्ता ने जदयू के नेताओं को चेतावनी दी है कि अब पछताने से कुछ काम नहीं चलेगा. बिहार में अब तेजस्वी की ही सरकार बनेगी. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने भी जेडीयू की बैठक में नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर तंज कसा है.
ये भी पढ़ें:'BJP-LJP के गुप्त गठजोड़ से हारे JDU उम्मीदवार, पता ही नहीं चला कौन दोस्त है और कौन दुश्मन'
"जिस तरह से जदयू के नेताओं का तेवर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में था, उससे साफ हो गया है कि जदयू और बीजेपी के बीच कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. क्योंकि उनके नेताओं को एहसास हो गया है कि चुनाव में बीजेपी के कारण ही जदयू अधिक सीटों पर नहीं जीत पाई"- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता
चुटकी ले रहा विपक्ष
बता दें कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय परिषद नेताओं की बैठक हुई थी. जिसमें पार्टी के कई नेताओं ने चुनाव में हार का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ना शुरू कर दिया है. जिस पर विपक्ष लगातार चुटकी ले रहा है.