ETV Bharat / state

बोले आरजेडी नेता- यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों को जल्द वापस बुलाया जाए, मध्यस्थता करे मोदी सरकार

आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने यूक्रेन में फंसे छात्रों (Bihar Students Stranded in Ukraine) को सुरक्षित भारत वापस बुलाने की मांग की. साथ ही कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को भारत समेत अन्य देशों को मध्यस्थता करके रुकवा देना चाहिए. नहीं तो पूरी दुनिया पर इसका असर पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

नवल किशोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजद
नवल किशोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजद
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 7:46 PM IST

नयी दिल्ली/पटनाः यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद (Russia attack Ukraine) वहां भारतीय मूल के 16000 छात्र अभी भी फंसे हुए हैं. जिसमें हजारों छात्र बिहार के भी हैं. इन सभी छात्रों के परिवार वाले दहशत में हैं. इस बीच आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर (RJD Leader Nawal Kishore) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि सभी छात्रों को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत वापस लाया जाए.

ये भी पढ़ेंः 'पापा मैं ठीक हूं.. टेंशन मत लीजिए', यूक्रेन में फंसी JDU विधायक की बेटी रीमा

नवल किशोर ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को भारत समेत अन्य देशों को मध्यस्थता करके रुकवा देना चाहिए. अगर जंग चलती रही तो यह तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले लेगा. जिसका पूरी दुनिया पर असर पड़ेगा. पिछले दो साल से कई देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण भुखमरी फैली हुई है और अर्थव्यवस्था चरमरा गयी. इन दोनों देशों के बीच युद्ध लंबा चला और अन्य देश भी इसमें शामिल हो गए तब तो बहुत बुरी स्थिति पूरी दुनिया भर में पैदा हो जाएगी इसलिए जल्द से जल्द युद्ध रोकना चाहिए.

'यूक्रेन में भारी संख्या में बिहारी छात्र फंसे हुए हैं. केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि उनकी जल्द भारत वापसी कराई जाए. सकुशल उनको वापस लाया जाए. अन्य राज्यों के छात्रों की भी सुरक्षित वापसी करायी जाए'- नवल किशोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते भारी संख्या में भारतीय वहां फंसे हुए हैं. इसमें बिहार के सैकड़ों छात्र शामिल हैं जो मदद की गुहार वीडियो जारी करके लगा रहे हैं. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमला कर दिया. हवाई हमले, बमबारी से आम लोग दहशत में हैं. वहां फंसे हजारों भारतीय देश वापस लौटने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस-यूक्रेन की लड़ाई गंभीर हो गई है. रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं. रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में तबाही मची हुई है. ताजा अपडेट के मुताबिक, रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है. इससे पहले आज कीव पर छह बार मिसाइल अटैक हुआ था.

इसी बीच केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है कि वहां फंसे सभी भारतीयों को रोमानिया के रास्ते विमान से भारत लाया जाएगा. शुक्रवार को रात दो विमान रोमानिया के लिए भारत से रवाना होंगे. निकासी का पूरा खर्च भारत सरकार उठाएगी. सरकार के इस फैससे से लोगों को राहत मिलेगी. यूक्रेन में फंसे भारत के लोगों को भारतीय दूतावास बुलाया जा रहा है. जिन्हें सुरक्षित जगहों पर रखा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नयी दिल्ली/पटनाः यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद (Russia attack Ukraine) वहां भारतीय मूल के 16000 छात्र अभी भी फंसे हुए हैं. जिसमें हजारों छात्र बिहार के भी हैं. इन सभी छात्रों के परिवार वाले दहशत में हैं. इस बीच आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर (RJD Leader Nawal Kishore) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि सभी छात्रों को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत वापस लाया जाए.

ये भी पढ़ेंः 'पापा मैं ठीक हूं.. टेंशन मत लीजिए', यूक्रेन में फंसी JDU विधायक की बेटी रीमा

नवल किशोर ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को भारत समेत अन्य देशों को मध्यस्थता करके रुकवा देना चाहिए. अगर जंग चलती रही तो यह तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले लेगा. जिसका पूरी दुनिया पर असर पड़ेगा. पिछले दो साल से कई देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण भुखमरी फैली हुई है और अर्थव्यवस्था चरमरा गयी. इन दोनों देशों के बीच युद्ध लंबा चला और अन्य देश भी इसमें शामिल हो गए तब तो बहुत बुरी स्थिति पूरी दुनिया भर में पैदा हो जाएगी इसलिए जल्द से जल्द युद्ध रोकना चाहिए.

'यूक्रेन में भारी संख्या में बिहारी छात्र फंसे हुए हैं. केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि उनकी जल्द भारत वापसी कराई जाए. सकुशल उनको वापस लाया जाए. अन्य राज्यों के छात्रों की भी सुरक्षित वापसी करायी जाए'- नवल किशोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते भारी संख्या में भारतीय वहां फंसे हुए हैं. इसमें बिहार के सैकड़ों छात्र शामिल हैं जो मदद की गुहार वीडियो जारी करके लगा रहे हैं. रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमला कर दिया. हवाई हमले, बमबारी से आम लोग दहशत में हैं. वहां फंसे हजारों भारतीय देश वापस लौटने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस-यूक्रेन की लड़ाई गंभीर हो गई है. रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले में बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं. रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में तबाही मची हुई है. ताजा अपडेट के मुताबिक, रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है. इससे पहले आज कीव पर छह बार मिसाइल अटैक हुआ था.

इसी बीच केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है कि वहां फंसे सभी भारतीयों को रोमानिया के रास्ते विमान से भारत लाया जाएगा. शुक्रवार को रात दो विमान रोमानिया के लिए भारत से रवाना होंगे. निकासी का पूरा खर्च भारत सरकार उठाएगी. सरकार के इस फैससे से लोगों को राहत मिलेगी. यूक्रेन में फंसे भारत के लोगों को भारतीय दूतावास बुलाया जा रहा है. जिन्हें सुरक्षित जगहों पर रखा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.