पटना: शराबबंदी कानून को लेकर एकबार फिर विपक्ष हमलावर है. आरजेडी ने इसे गरीब विरोधी कानून कहा है. आरजेडी का आरोप है कि नीतीश सरकार शराबबंदी के नाम पर आर्थिक वर्ग से कमजोर लोगों को प्रताड़ित कर रही है. जो लोग लाखों-करोड़ों की शराब तस्करी कर रहे हैं, वह खुलेआम घूम रहे हैं.
आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. सरकार कानून बनाकर केवल गरीब लोगों को जेल में डाल रही है. उन्होंने कहा कि अब तो कोर्ट ने भी कह दिया है कि शराबबंदी के लाखों केस लंबित हैं. चितरंजन गगन ने कहा कि शराबबंदी कानून से पुलिस मालामाल हो रही है.
'नीतीश राज में शराब की हो रही बेड डिलीवरी'
चितरंजन गगन ने कहा है कि नीतीश राज में शराब की होम डिलीवरी नहीं बल्कि बेड डिलीवरी हो रही है. ऊंचे तबके के लोग अभी भी खुलेआम शराब पी रहे हैं. केवल गरीबों को जेल में भरा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्ता के संरक्षण में ही शराब का कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में गूंजा JNU में फीस बढ़ोतरी का मामला, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने
पटना हाई कोर्ट ने सरकार को किया तलब
बता दें कि पटना हाई कोर्ट ने मद्य निषेध कानून से जुड़े लंबित मामले पर राज्य सरकार को फटकार लगाई है. उन्होंने सरकार को जवाब तलब करते हुए कहा था कि तीन लाख से ज्यादा केस शराबबंदी कानून के हैं, जल्द से जल्द इन्हें सुलझाया जाए.