पटना: नीतीश सरकार ने बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग का गठन (Child labor commission in Bihar) किया है. श्रम संसाधन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. आरजेडी नेता चक्रपाणि हिमांशु (RJD Leader Chakrapani Himanshu) को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं राजीव कांत मिश्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों भागलपुर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव में EBC आरक्षण मामलाः अति पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बने नवीन कुमार आर्य
चक्रपाणि हिमांशु बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष बने: बिहार बाल श्रमिक आयोग में कुल 22 मेंबर होंगे. जिसमें तीन विधायक अचमित ऋषिदेव (रानीगंज), रेखा देवी (मसौढ़ी) और आनंद शंकर सिंह (औरंगाबाद) मनोनीत सदस्य के तौर पर होंगे, जबकि एमएलसी सौरभ कुमार और रविंद्र प्रसाद सिंह भी मेंबर होंगे.
3 साल का होगा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल: श्रम आयुक्त, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के निदेशक, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव, प्राथमिक शिक्षा के निदेशक, मुख्य कारखाना निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग के निदेशक, जन शिक्षा निदेशक, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं, नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक पदेन सदस्य होंगे. वहीं विभिन्न हितों/वर्गों के 5 मेंबर होंगे. आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की अवधि 3 साल की होगी.
अभी हाल ही में अति पिछड़ा आयोग का गठन किया गया था, जिसमें अध्यक्ष पद जेडीयू के उपाध्यक्ष और पार्टी मुख्यालय नवीन आर्य को गई थी. पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद को सदस्य बनाया गया था. 2 सदस्य आरजेडी से भी बनाए गए थे और अब बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेवारी आरजेडी को दी गई है. उससे पहले एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी जेडीयू को ही मिली थी. इसको लेकर आरजेडी की ओर से नाराजगी भी जताई जा रही थी. अब बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष पद आरजेडी को मिला है.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें- EBC आयोग में RJD को नहीं मिली जगह, BJP बोली- CM नीतीश ने सहयोगी दलों को दिखाया आईना