ETV Bharat / state

जीत से उत्साहित RJD नेता भाई वीरेंद्र पहुंचे राबड़ी आवास, बोले- सिंबल मिलने के साथ ही जीत गया था चुनाव - भाई वीरेंद्र पहुंचे राबड़ी आवास

बिहार विधानसभा चुनाव में मनेर सीट से चुनाव जीतकर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने राबड़ी आवास पहुंचकर लालू प्रसाद यादव का आभार जताया. जीत से उत्साहित भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस दिन हमें सिंबल मिला उस दिन ही हम चुनाव जीत गए थे.

जीत से उत्साहित भाई वीरेंद्र नेता आरजेडी
जीत से उत्साहित भाई वीरेंद्र नेता आरजेडी
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:04 AM IST

पटना: विधानसभा चुनाव-2020 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. ऐसे में मनेर विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने 35 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. चुनाव जितने के बाद भाई वीरेंद्र राबड़ी आवास पहुंचे और सभी का आभार जताया.

'सिंबल मिलने के साथ ही जीता चुनाव'
भाई वीरेंद्र ने कहा जिस दिन हमें पार्टी ने सिंबल दिया था उसी दिन हम चुनाव जीत गए थे. चुनाव में बस एक औपचारिकता पूरी करना थी. राजद नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद और तेजस्वी यादव के सहयोग से ही हमें जनता का स्नेह मिला. हमने बीजेपी को पटखनी दे दी और सभी की जमानत जब्त हो गई.

मनेर सीट से चुनाव जीते आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र

'कई जगह सरकार पदाधिकारियों के माध्यम से मतगणना में धांधली करवाई है. विपक्ष को हराने के लिए सरकार ने पूरी कोशिश की. अधिकतर सीटों पर राजद चुनाव जीत रही थी लेकिन वहां पर हराने का काम किया गया'- भाई वीरेंद्र, नेता, आरजेडी

'प्रशासन ने मतगणना में की धांधली'
आरजेडी नेता ने कहा कि अगर भाई वीरेंद्र भी कम मतों से आगे होते या जीत दर्ज करने की स्थिति में होते तो भी सरकार हमें हराने का काम करती लेकिन हमने बहुत बड़े अंतराल से जीत दर्ज की है इसकी वजह से सरकार और पदाधिकारी कुछ कर नहीं पाए.

पटना: विधानसभा चुनाव-2020 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. ऐसे में मनेर विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने 35 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. चुनाव जितने के बाद भाई वीरेंद्र राबड़ी आवास पहुंचे और सभी का आभार जताया.

'सिंबल मिलने के साथ ही जीता चुनाव'
भाई वीरेंद्र ने कहा जिस दिन हमें पार्टी ने सिंबल दिया था उसी दिन हम चुनाव जीत गए थे. चुनाव में बस एक औपचारिकता पूरी करना थी. राजद नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद और तेजस्वी यादव के सहयोग से ही हमें जनता का स्नेह मिला. हमने बीजेपी को पटखनी दे दी और सभी की जमानत जब्त हो गई.

मनेर सीट से चुनाव जीते आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र

'कई जगह सरकार पदाधिकारियों के माध्यम से मतगणना में धांधली करवाई है. विपक्ष को हराने के लिए सरकार ने पूरी कोशिश की. अधिकतर सीटों पर राजद चुनाव जीत रही थी लेकिन वहां पर हराने का काम किया गया'- भाई वीरेंद्र, नेता, आरजेडी

'प्रशासन ने मतगणना में की धांधली'
आरजेडी नेता ने कहा कि अगर भाई वीरेंद्र भी कम मतों से आगे होते या जीत दर्ज करने की स्थिति में होते तो भी सरकार हमें हराने का काम करती लेकिन हमने बहुत बड़े अंतराल से जीत दर्ज की है इसकी वजह से सरकार और पदाधिकारी कुछ कर नहीं पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.