ETV Bharat / state

'बेचैनी में हैं नीतीश कुमार, चिराग और तेजस्वी के साथ आने से बिहार में बदलेगी सियासत'

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:20 PM IST

आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र (RJD Leader Bhai Virendra) ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और चिराग पासवान अगर साथ आ जाएं तो वाकई बिहार की सरकार की विदाई हो जाएगी. इसी बात के डर से उनको नींद नहीं आ रही है.

बिहार की राजनीति
बिहार की राजनीति

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) ने एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) की तारीफ के बाद बिहार की सियासत में गरमा गई है. अब पार्टी नेता भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने भी कहा है कि अगर चिराग पासवान और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) साथ आ जाएं तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार की विदाई तय हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- शरद यादव से मिलकर बोले लालू- 'जनता परिवार फिर से होगा एकजुट, नीतीश के लिए कोई जगह नहीं'

दिल्ली में दिए लालू यादव के बयान को लेकर पार्टी नेताओं में गजब का उत्साह दिख रहा. विधायक और मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि चिराग और तेजस्वी के साथ आने की सोचकर ही सीएम नीतीश कुमार की बेचैनी बढ़ गई है.

भाई वीरेंद्र का बयान

भाई वीरेंद्र ने कहा कि जनता इन दोनों युवाओं को पसंद करती है और चाहती है कि वे साथ आ जाएं. उन्होंने कहा कि अगर यह दोनों युवा नेता एक साथ आएंगे तो बिहार में वर्तमान सरकार की विदाई तय है. वहीं केंद्र से भी मोदी सरकार की विदाई हो जाएगी.

"बिहार की जनता की निगाहें इन दोनों युवाओं पर है कि वे कंधे-कंधे से मिलाकर इस सरकार को विदा करें. इस वजह से नीतीश कुमार की बेचैनी तो बढ़ी हुई है और इनको नींद नहीं आ रही है"- भाई वीरेंद्र, प्रवक्ता, आरजेडी

दरअसल, दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा, 'एलजेपी में टूट से चिराग पासवान बड़े नेता के तौर पर उभर कर सामने आए हैं. पूरा दलित, महादलित समुदाय चिराग के साथ मजबूती से खड़ा दिख रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी और चिराग साथ आएं तो अच्छा रहेगा.'

ये भी पढ़ें- राज्यपाल से मिले चिराग पासवान, कहा- अपराध पर नियंत्रण खो चुकी है नीतीश सरकार

वहीं, लालू यादव के बयान से चिराग पासवान भी काफी खुश दिखे. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'अगर हमारे अभिभावक (लालू यादव) इस तरह की बात कहते हैं तो यह हमारे लिए सम्मान की बात है.'

हालांकि मीडिया ने जब उनसे पूछा कि लालू ने कहा है कि चिराग और तेजस्वी को एक साथ आ जाना चाहिए, तब एलजेपी नेता ने कहा कि अभी मेरी पहली प्राथमिकता आशीर्वाद यात्रा है. इसी को लेकर मैं काम कर रहा हूं, इस बारे में बाद में बात करूंगा.

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) ने एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) की तारीफ के बाद बिहार की सियासत में गरमा गई है. अब पार्टी नेता भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने भी कहा है कि अगर चिराग पासवान और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) साथ आ जाएं तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार की विदाई तय हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- शरद यादव से मिलकर बोले लालू- 'जनता परिवार फिर से होगा एकजुट, नीतीश के लिए कोई जगह नहीं'

दिल्ली में दिए लालू यादव के बयान को लेकर पार्टी नेताओं में गजब का उत्साह दिख रहा. विधायक और मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि चिराग और तेजस्वी के साथ आने की सोचकर ही सीएम नीतीश कुमार की बेचैनी बढ़ गई है.

भाई वीरेंद्र का बयान

भाई वीरेंद्र ने कहा कि जनता इन दोनों युवाओं को पसंद करती है और चाहती है कि वे साथ आ जाएं. उन्होंने कहा कि अगर यह दोनों युवा नेता एक साथ आएंगे तो बिहार में वर्तमान सरकार की विदाई तय है. वहीं केंद्र से भी मोदी सरकार की विदाई हो जाएगी.

"बिहार की जनता की निगाहें इन दोनों युवाओं पर है कि वे कंधे-कंधे से मिलाकर इस सरकार को विदा करें. इस वजह से नीतीश कुमार की बेचैनी तो बढ़ी हुई है और इनको नींद नहीं आ रही है"- भाई वीरेंद्र, प्रवक्ता, आरजेडी

दरअसल, दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा, 'एलजेपी में टूट से चिराग पासवान बड़े नेता के तौर पर उभर कर सामने आए हैं. पूरा दलित, महादलित समुदाय चिराग के साथ मजबूती से खड़ा दिख रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी और चिराग साथ आएं तो अच्छा रहेगा.'

ये भी पढ़ें- राज्यपाल से मिले चिराग पासवान, कहा- अपराध पर नियंत्रण खो चुकी है नीतीश सरकार

वहीं, लालू यादव के बयान से चिराग पासवान भी काफी खुश दिखे. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'अगर हमारे अभिभावक (लालू यादव) इस तरह की बात कहते हैं तो यह हमारे लिए सम्मान की बात है.'

हालांकि मीडिया ने जब उनसे पूछा कि लालू ने कहा है कि चिराग और तेजस्वी को एक साथ आ जाना चाहिए, तब एलजेपी नेता ने कहा कि अभी मेरी पहली प्राथमिकता आशीर्वाद यात्रा है. इसी को लेकर मैं काम कर रहा हूं, इस बारे में बाद में बात करूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.