पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को एक ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब आराम करने की सलाह दी थी. जिस पर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि हमारे सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जो ट्वीट नीतीश कुमार को लेकर किया है वह सही है.
-
बिहार में अब हिंद महासागर भेजऽल जाओ का??
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पंद्रह बरस के नाकामी के ख़ाली गाल बजा के छिपाइबा??
ए नीतीश! तू थक गईल बाऽडा अब जा आराम करऽअ। pic.twitter.com/RA5h7BIyVb
">बिहार में अब हिंद महासागर भेजऽल जाओ का??
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 18, 2020
पंद्रह बरस के नाकामी के ख़ाली गाल बजा के छिपाइबा??
ए नीतीश! तू थक गईल बाऽडा अब जा आराम करऽअ। pic.twitter.com/RA5h7BIyVbबिहार में अब हिंद महासागर भेजऽल जाओ का??
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 18, 2020
पंद्रह बरस के नाकामी के ख़ाली गाल बजा के छिपाइबा??
ए नीतीश! तू थक गईल बाऽडा अब जा आराम करऽअ। pic.twitter.com/RA5h7BIyVb
वादे नहीं कर पाए पूरे
आलोक मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की जनता नीतीश कुमार को अब नहीं देखना चाहती है, क्योंकि इन्होंने जो 15 साल राज किया. उसके बावजूद भी बिहार के युवा बेरोजगार है. किसान बदहाल है. गरीब पलायन करने को मजबूर हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब नहीं चाहती है कि फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो, क्योंकि इन्होंने जो वादे किए थे. उसे पूरा नहीं कर पाए हैं.
'मुद्दे से भटकाने की कर रहे कोशिश'
आरजेडी के प्रधान महासचिव ने कहा कि फिलहाल जो चुनाव प्रचार चल रहा है. जनता किसी मुद्दे को लेकर जब जवाब मांगती है, तो सरकार में बैठे लोग उसका जवाब नहीं दे पाते हैं और मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और फिर से बिहार में एनडीए की सरकार नहीं आने वाली है. इस बार महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने वाली है.