ETV Bharat / state

RJD Foundation Day: राजद को अब तक मिले ये 6 प्रदेश अध्यक्ष, सबसे लंबा रहा रामचंद्र पूर्वे का कार्यकाल

राजद अपना 26वां स्थापना दिवस (Foundation Day) मना रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को इन 25 वर्षों में 6 प्रदेश अध्यक्ष मिले, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही रहे. इन प्रदेश अध्यक्षों में सबसे लंबा कार्यकाल पूर्व मंत्री डॉ. रामचंद्र पूर्वे का रहा. सबसे छोटा कार्यकाल पार्टी की संस्थापना के वक्त प्रदेश अध्यक्ष बने कमल पासवान के नाम रहा.

http://10.10.50.75//bihar/05-July-2022/bh-pat-04-rjd-state-president-7210984_05072022170631_0507f_1657020991_74.jpg
RJD has got these 6 state presidents
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:49 AM IST

पटना: अपना 26वां स्थापना दिवस ( Foundation Day) मना रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को इन 25 वर्षों में 6 प्रदेश अध्यक्ष मिले, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ही रहे. इन प्रदेश अध्यक्षों में सबसे लंबा कार्यकाल पूर्व मंत्री डॉ. रामचंद्र पूर्वे का रहा. सबसे छोटा कार्यकाल पार्टी की संस्थापना के वक्त प्रदेश अध्यक्ष बने कमल पासवान का रहा.

ये भी पढ़ें: RJD का 26वां स्थापना दिवसः लालू के अस्वस्थ होने के चलते सादगी से मनाया जा रहा स्थापना दिवस

पार्टी के पहले प्रदेश अध्यक्ष बने कमल पासवान 24 दिनों तक ही इस पद पर रह सके. उनका कार्यकाल 5 जुलाई 1997 से 29 जुलाई 1997 तक रहा. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए उदय नारायण चौधरी को चुना गया. उनका कार्यकाल 30 जुलाई 1997 से 17 अप्रैल 1998 तक रहा. पीताम्बर पासवान राजद के तीसरे प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए. पीताम्बर पासवान का कार्यकाल 18 अप्रैल 1998 से 29 सितंबर 2003 तक रहा. बिहार के बंटवारे के वक्त पीताम्बर पासवान राजद के प्रदेश अध्यक्ष थे.

पीताम्बर पासवान के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को दी गई. उन्होंने 30 सितंबर 2003 को पद संभाला और इस पद पर 4 दिसंबर 2010 तक रहे. राजद के ही एक अन्य वरिष्ठ नेता डॉ. रामचंद्र पूर्वे को 5 दिसंबर 2010 को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. उनका कार्यकाल 26 नवम्बर 2019 तक रहा. इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी जगदानंद सिंह को दी गई. जगदानंद को प्रदेश अध्यक्ष 27 नवम्बर को बनाया गया जो अब तक पार्टी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव सितंबर में होगा. राजद बनने के बाद अवधि के हिसाब से सबसे लंबा कार्यकाल रामचंद्र पूर्वे का रहा.

पढ़ें- RJD अध्यक्ष लालू यादव हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, सीढ़ी से गिरने के कारण कंधे की हड्डी में माइनर फ्रेक्चर

पटना: अपना 26वां स्थापना दिवस ( Foundation Day) मना रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को इन 25 वर्षों में 6 प्रदेश अध्यक्ष मिले, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ही रहे. इन प्रदेश अध्यक्षों में सबसे लंबा कार्यकाल पूर्व मंत्री डॉ. रामचंद्र पूर्वे का रहा. सबसे छोटा कार्यकाल पार्टी की संस्थापना के वक्त प्रदेश अध्यक्ष बने कमल पासवान का रहा.

ये भी पढ़ें: RJD का 26वां स्थापना दिवसः लालू के अस्वस्थ होने के चलते सादगी से मनाया जा रहा स्थापना दिवस

पार्टी के पहले प्रदेश अध्यक्ष बने कमल पासवान 24 दिनों तक ही इस पद पर रह सके. उनका कार्यकाल 5 जुलाई 1997 से 29 जुलाई 1997 तक रहा. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए उदय नारायण चौधरी को चुना गया. उनका कार्यकाल 30 जुलाई 1997 से 17 अप्रैल 1998 तक रहा. पीताम्बर पासवान राजद के तीसरे प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए. पीताम्बर पासवान का कार्यकाल 18 अप्रैल 1998 से 29 सितंबर 2003 तक रहा. बिहार के बंटवारे के वक्त पीताम्बर पासवान राजद के प्रदेश अध्यक्ष थे.

पीताम्बर पासवान के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को दी गई. उन्होंने 30 सितंबर 2003 को पद संभाला और इस पद पर 4 दिसंबर 2010 तक रहे. राजद के ही एक अन्य वरिष्ठ नेता डॉ. रामचंद्र पूर्वे को 5 दिसंबर 2010 को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. उनका कार्यकाल 26 नवम्बर 2019 तक रहा. इसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी जगदानंद सिंह को दी गई. जगदानंद को प्रदेश अध्यक्ष 27 नवम्बर को बनाया गया जो अब तक पार्टी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव सितंबर में होगा. राजद बनने के बाद अवधि के हिसाब से सबसे लंबा कार्यकाल रामचंद्र पूर्वे का रहा.

पढ़ें- RJD अध्यक्ष लालू यादव हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, सीढ़ी से गिरने के कारण कंधे की हड्डी में माइनर फ्रेक्चर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.