पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव आयोग में मुजफ्फरपुर में होटल में ईवीएम पाए जाने पर शिकायत दर्ज कराई है. पांचवें चरण के चुनाव के बाद मुजफ्फरपुर में एक होटल में ईवीएम पाई गई थी. इसे लेकर राजद ने चुनाव आयोग से जांच की मांग की है. साथ ही कई जगहों पर धीमी गति से मतदान होने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
होटल में EVM मिलने से उठ रहे सवाल
पांचवें चरण में मुजफ्फरपुर में चुनाव के बाद ईवीएम होटल में मिलने को लेकर राजद चुनाव आयोग पहुंच गया है. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने कहा कि जिस तरह चुनाव के बाद ईवीएम होटल में मिली है. उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
RJD ने की जांच की मांग
मनोज झा ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि इसकी जांच हो कि मुजफ्फरपुर जैसी घटना और कहां-कहां हुई है. साथ ही सीतामढ़ी और सारण समेत कई जगहों पर जान बूझकर चुनाव की गति को धीमी कर दी गयी थी. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से राजद का जहां वोट बैंक है उस जगह पर कई बूथों पर ऐसी बातें सामने आई.