ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा में जुटी RJD - Two committees for review

राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा के लिए दो कमेटियां बनाई हैं. पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को इन कमेटियों की कमान सौंपी गई है. सभी प्रत्याशियों और जिला अध्यक्षों को इन कमेटियों को अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

पूर्व मंत्री श्याम रजक
पूर्व मंत्री श्याम रजक
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 3:40 PM IST

पटना: आरजेडी ने विधानसभा चुनाव में 144 सीटों में से 69 सीटों पर पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा के लिए उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लिए दो अलग-अलग कमेटियां बनाई है. जो हार के कारणों पर संबंधित जिला अध्यक्षों और पार्टी के प्रत्याशियों से बातचीत करेगी.

हार के कारणों की समीक्षा
चुनाव संबंधित शिकायत और सुझाव के लिए बनी दक्षिण बिहार कमेटी के संयोजक और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बताया की पार्टी में सुधार और बेहतरी के लिए हमेशा कार्य होते रहते हैं. इन्हीं में से एक यह काम भी है कि विधानसभा चुनाव में आखिर किन वजहों से पार्टी 69 सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाई, इसकी समीक्षा होगी.

हार की समीक्षा में जुटी RJD

'हम सभी प्रत्याशियों से लिखित रिपोर्ट ले रहे हैं. संबंधित जिला अध्यक्षों से भी उनके शिकायत और सुझाव मांगे गए हैं. इसके आधार पर एक जांच रिपोर्ट तैयार कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी'- श्याम रजक, पूर्व मंत्री

बता दें कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने सबसे ज्यादा 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. इनमें से 75 सीटों पर पार्टी को जीत हासिल हुई, जबकि 69 सीटों में से कई सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.

पटना: आरजेडी ने विधानसभा चुनाव में 144 सीटों में से 69 सीटों पर पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा के लिए उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के लिए दो अलग-अलग कमेटियां बनाई है. जो हार के कारणों पर संबंधित जिला अध्यक्षों और पार्टी के प्रत्याशियों से बातचीत करेगी.

हार के कारणों की समीक्षा
चुनाव संबंधित शिकायत और सुझाव के लिए बनी दक्षिण बिहार कमेटी के संयोजक और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बताया की पार्टी में सुधार और बेहतरी के लिए हमेशा कार्य होते रहते हैं. इन्हीं में से एक यह काम भी है कि विधानसभा चुनाव में आखिर किन वजहों से पार्टी 69 सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाई, इसकी समीक्षा होगी.

हार की समीक्षा में जुटी RJD

'हम सभी प्रत्याशियों से लिखित रिपोर्ट ले रहे हैं. संबंधित जिला अध्यक्षों से भी उनके शिकायत और सुझाव मांगे गए हैं. इसके आधार पर एक जांच रिपोर्ट तैयार कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी'- श्याम रजक, पूर्व मंत्री

बता दें कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने सबसे ज्यादा 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. इनमें से 75 सीटों पर पार्टी को जीत हासिल हुई, जबकि 69 सीटों में से कई सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.