ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव : रुस्तम खान बोले- 'लालू जी ने बुलाया है, दिल्ली जा रहा हूं' - ETV Bharat Exclusive

राजद की ओर से राज्यसभा चुनाव 2022 का उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. एक नाम मीसा भारती का तय माना जा रहा है लेकिन दूसरे नाम को लेकर कयासों का दौर जारी है. इस बीच ईटीवी भारत को दूसरे नाम को लेकर बड़ी जानकारी मिली है. दरअसल, दूसरे प्रत्याशी के तौर पर पूर्णिया के राजद के जिला महासचिव रुस्तम खान का नाम आगे चल रहा है.

RJD district general secretary Rustam Khan
RJD district general secretary Rustam Khan
author img

By

Published : May 18, 2022, 1:26 PM IST

Updated : May 18, 2022, 2:32 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2022) के लिए जिन 2 सीटों पर उम्मीदवारों की नाम (RJD Rajya Sabha candidate) की घोषणा होनी थी, उनमें एक नाम तो फिलहाल तय माना जा रहा है और वह नाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती का है. सस्पेंस दूसरे नाम को लेकर है. दूसरे नाम के दावेदारों में कई लोग सामने आए लेकिन ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव (ETV Bharat Exclusive) जानकारी के अनुसार दूसरे सीट पर पूर्णिया के राजद के जिला महासचिव रुस्तम खान (RJD district general secretary Rustam Khan) का नाम सबसे आगे है.

पढ़ें- 'राज्यसभा के लिए जगदा बाबू के नाम पर चर्चा क्यों नहीं?', JDU ने RJD से पूछा सवाल

रुस्तम खान ने कही ये बात: रुस्तम खान ने ईटीवी भारत के साथ हुई अपनी बातचीत में इस बात की तस्दीक भी की. उन्होंने यह भी कहा कि वह गुरुवार को राजद आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली जा रहे हैं. रुस्तम मूल रूप से बिजनेसमैन हैं. पूर्णिया के राजद के जिला महासचिव रुस्तम खान (RJD Rustam Khan may be Rajya Sabha candidate) से बातचीत में उन्होंने कई बातें बतायी हैं. उनसे ईटीवी भारत ने क्या सवाल किया और उसका उन्होंने क्या जवाब दिया नीचे पढ़ें...

प्रश्न: राज्यसभा चुनाव की तैयारी है. राजद की तरफ से एक सीट पर आपके नाम की भी चर्चा है ?

रुस्तम: मैं व्यक्तिगत रूप से लालू प्रसाद से जुड़ा हुआ हूं. लालू प्रसाद जिसके नाम को आगे कर दें.

प्रश्न : राजद के एक बड़े नेता ने ऑफबीट आपका नाम लिया इसमें कितनी सच्चाई है?

रुस्तम: मैं अपना प्रपोजल लालू प्रसाद को देकर आया था , तब लालू प्रसाद ने कहा था कि 18 मई को आओ, फिर उसके बाद बात करेंगे.

प्रश्न : आप इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं कि आपकी मुलाकात लालू प्रसाद से हुई थी?

रुस्तम: हां, मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा हूं. मैं दावेदार हूं. इतने दिनों से पार्टी से जुड़ा हुआ हूं, मैं चर्चा में हूं. आगे देखते हैं क्या होता है. आप दुआ कीजिये कि अच्छा हो जाये. पूरा सीमांचल खाली है. माइनॉरिटी को एक सीट जानी चाहिए.

प्रश्न: लालू प्रसाद से जब आपकी मुलाकात हुई तो उनका क्या रिस्पॉन्स था.

रुस्तम: लालू प्रसाद तब एम्स में थे, वह बोले की हां तुम तो पुराने हो, हम देखते हैं कि क्या कर सकते हैं. कुछ तो करेंगे. किसी न किसी को भेजना है. पार्टी को मजबूत करना है. अस्वस्थ होने के कारण बहुत कुछ नहीं बोले. दो-चार लाइन में ही बोले, मेरे प्रति वो व्यक्तिगत हैं तो रेस्पॉन्स अच्छा ही है.

प्रश्न : पार्टी के किसी और नेता से इस विषय मे आपकी बातचीत ?

रुस्तम : नहीं, किसी और से नहीं हुई है.

प्रश्न : आपको पटना कब आना है ?
रुस्तम : मैं कल सुबह दिल्ली जा रहा हूं. दरभंगा से फ्लाइट है. लालू प्रसाद जी ने बुलाया है.

प्रश्न : इसका मतलब है कि आप मिठाई खिलाएंगे?

रुस्तम : देखिए, मैं संभावना से इनकार नहीं करूंगा. कुछ भी हो सकता है. राजनीति में तो समझते ही है कि क्या हो सकता है.

प्रश्न : जिस नेता से मुझे आपके नाम की जानकारी मिली, उसकी बात पर यकीन किया जा सकता है.

रुस्तम : देखिए मेरा नाम है. मीसा भारती जी को जाना है. दो सीट पर फैमिली प्लान में चल रहा है कि एक सीट पर राबड़ी देवी भी जा सकती हैं. अगर वो नहीं जाएंगी तो दावेदार अब्दुल बारी सिद्दीकी भी हैं. जगदानंद सिंह भी हैं. बड़े बड़े नेता हैं और हमारी बात हुई. हम भी दावेदार हैं.

प्रश्न : लेकिन इनमें अंतर भी है, आपको दिल्ली बुलाया गया है और आप जा भी रहे हैं, यह बड़ी बात है.

रुस्तम : जी, बाकी लोगों को बुलाया नहीं गया है. आप दुआ कीजिये. पहली बात आपसे ही हो रही है. क्या पता मिठाई लेकर ही आऊं. वादा रहा. सब सही रहा तो आपको मिठाई खिलाऊंगा.

मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय: राजद कोटे से मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. दूसरी सीट से मुंबई के किसी व्यवसाई को राज्यसभा भेजे जाने की संभावना जतायी जा रही थी. आपको बता दें कि मीसा भारती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रही है. मीसा भारती के टिकट पर कैंची चलना मुश्किल दिख रहा है. मीसा भारती ने तेज प्रताप यादव से भी दूरी बढ़ा कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) का विश्वास जीत लिया है. ऐसे में उनके लिए मुश्किल ना के बराबर है.

बिहार से पांच सीटें खाली हो रही हैं : दरअसल, जुलाई में बिहार से पांच सीटें खाली हो रही हैं. उनमें से एक केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) की सीट है. उनके अलावा भाजपा के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दूबे भी कार्यकाल पूरा करने वालों में होंगे. राजद से मीसा भारती की सीट भी है, जो सात जुलाई को खाली हो रही हैं. इसके अतिरिक्त एक सीट शरद यादव की है, जो जदयू कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे.

संख्याबल के हिसाब से किसको फायदा, किसको नुकसान ? : संख्याबल के हिसाब से संभावना व्यक्त की जा रही है कि बिहार में पांच सीटों के लिए हो रहे चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद को एक सीट का फायदा हो सकता है जबकि भाजपा अपनी दोनों सीटे बचा पाने में सफल रहेगी. जदयू को एक सीट का नुकसान उठाना पड़ सकता है.



पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: आरजेडी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचे तेजस्वी, अटका उम्मीदवारों का ऐलान


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2022) के लिए जिन 2 सीटों पर उम्मीदवारों की नाम (RJD Rajya Sabha candidate) की घोषणा होनी थी, उनमें एक नाम तो फिलहाल तय माना जा रहा है और वह नाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती का है. सस्पेंस दूसरे नाम को लेकर है. दूसरे नाम के दावेदारों में कई लोग सामने आए लेकिन ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव (ETV Bharat Exclusive) जानकारी के अनुसार दूसरे सीट पर पूर्णिया के राजद के जिला महासचिव रुस्तम खान (RJD district general secretary Rustam Khan) का नाम सबसे आगे है.

पढ़ें- 'राज्यसभा के लिए जगदा बाबू के नाम पर चर्चा क्यों नहीं?', JDU ने RJD से पूछा सवाल

रुस्तम खान ने कही ये बात: रुस्तम खान ने ईटीवी भारत के साथ हुई अपनी बातचीत में इस बात की तस्दीक भी की. उन्होंने यह भी कहा कि वह गुरुवार को राजद आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली जा रहे हैं. रुस्तम मूल रूप से बिजनेसमैन हैं. पूर्णिया के राजद के जिला महासचिव रुस्तम खान (RJD Rustam Khan may be Rajya Sabha candidate) से बातचीत में उन्होंने कई बातें बतायी हैं. उनसे ईटीवी भारत ने क्या सवाल किया और उसका उन्होंने क्या जवाब दिया नीचे पढ़ें...

प्रश्न: राज्यसभा चुनाव की तैयारी है. राजद की तरफ से एक सीट पर आपके नाम की भी चर्चा है ?

रुस्तम: मैं व्यक्तिगत रूप से लालू प्रसाद से जुड़ा हुआ हूं. लालू प्रसाद जिसके नाम को आगे कर दें.

प्रश्न : राजद के एक बड़े नेता ने ऑफबीट आपका नाम लिया इसमें कितनी सच्चाई है?

रुस्तम: मैं अपना प्रपोजल लालू प्रसाद को देकर आया था , तब लालू प्रसाद ने कहा था कि 18 मई को आओ, फिर उसके बाद बात करेंगे.

प्रश्न : आप इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं कि आपकी मुलाकात लालू प्रसाद से हुई थी?

रुस्तम: हां, मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा हूं. मैं दावेदार हूं. इतने दिनों से पार्टी से जुड़ा हुआ हूं, मैं चर्चा में हूं. आगे देखते हैं क्या होता है. आप दुआ कीजिये कि अच्छा हो जाये. पूरा सीमांचल खाली है. माइनॉरिटी को एक सीट जानी चाहिए.

प्रश्न: लालू प्रसाद से जब आपकी मुलाकात हुई तो उनका क्या रिस्पॉन्स था.

रुस्तम: लालू प्रसाद तब एम्स में थे, वह बोले की हां तुम तो पुराने हो, हम देखते हैं कि क्या कर सकते हैं. कुछ तो करेंगे. किसी न किसी को भेजना है. पार्टी को मजबूत करना है. अस्वस्थ होने के कारण बहुत कुछ नहीं बोले. दो-चार लाइन में ही बोले, मेरे प्रति वो व्यक्तिगत हैं तो रेस्पॉन्स अच्छा ही है.

प्रश्न : पार्टी के किसी और नेता से इस विषय मे आपकी बातचीत ?

रुस्तम : नहीं, किसी और से नहीं हुई है.

प्रश्न : आपको पटना कब आना है ?
रुस्तम : मैं कल सुबह दिल्ली जा रहा हूं. दरभंगा से फ्लाइट है. लालू प्रसाद जी ने बुलाया है.

प्रश्न : इसका मतलब है कि आप मिठाई खिलाएंगे?

रुस्तम : देखिए, मैं संभावना से इनकार नहीं करूंगा. कुछ भी हो सकता है. राजनीति में तो समझते ही है कि क्या हो सकता है.

प्रश्न : जिस नेता से मुझे आपके नाम की जानकारी मिली, उसकी बात पर यकीन किया जा सकता है.

रुस्तम : देखिए मेरा नाम है. मीसा भारती जी को जाना है. दो सीट पर फैमिली प्लान में चल रहा है कि एक सीट पर राबड़ी देवी भी जा सकती हैं. अगर वो नहीं जाएंगी तो दावेदार अब्दुल बारी सिद्दीकी भी हैं. जगदानंद सिंह भी हैं. बड़े बड़े नेता हैं और हमारी बात हुई. हम भी दावेदार हैं.

प्रश्न : लेकिन इनमें अंतर भी है, आपको दिल्ली बुलाया गया है और आप जा भी रहे हैं, यह बड़ी बात है.

रुस्तम : जी, बाकी लोगों को बुलाया नहीं गया है. आप दुआ कीजिये. पहली बात आपसे ही हो रही है. क्या पता मिठाई लेकर ही आऊं. वादा रहा. सब सही रहा तो आपको मिठाई खिलाऊंगा.

मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय: राजद कोटे से मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. दूसरी सीट से मुंबई के किसी व्यवसाई को राज्यसभा भेजे जाने की संभावना जतायी जा रही थी. आपको बता दें कि मीसा भारती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रही है. मीसा भारती के टिकट पर कैंची चलना मुश्किल दिख रहा है. मीसा भारती ने तेज प्रताप यादव से भी दूरी बढ़ा कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) का विश्वास जीत लिया है. ऐसे में उनके लिए मुश्किल ना के बराबर है.

बिहार से पांच सीटें खाली हो रही हैं : दरअसल, जुलाई में बिहार से पांच सीटें खाली हो रही हैं. उनमें से एक केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) की सीट है. उनके अलावा भाजपा के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दूबे भी कार्यकाल पूरा करने वालों में होंगे. राजद से मीसा भारती की सीट भी है, जो सात जुलाई को खाली हो रही हैं. इसके अतिरिक्त एक सीट शरद यादव की है, जो जदयू कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे.

संख्याबल के हिसाब से किसको फायदा, किसको नुकसान ? : संख्याबल के हिसाब से संभावना व्यक्त की जा रही है कि बिहार में पांच सीटों के लिए हो रहे चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद को एक सीट का फायदा हो सकता है जबकि भाजपा अपनी दोनों सीटे बचा पाने में सफल रहेगी. जदयू को एक सीट का नुकसान उठाना पड़ सकता है.



पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: आरजेडी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचे तेजस्वी, अटका उम्मीदवारों का ऐलान


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 18, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.