ETV Bharat / state

'भाजपा वाले को भूत-प्रेत आता है क्या?', INDIA गठबंधन को लेकर लालू-नीतीश की नाराजगी की खबरों पर भड़का RJD - Patna News

INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार और लालू यादव की नाराजगी को लेकर राजद सांसद मनोज झा ने खंडन किया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनलोगों को भूत-प्रेत आता है, जो नाराजगी के बारे में पता चल गया. पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश कुमार और लालू यादव नाराज
नीतीश कुमार और लालू यादव नाराज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 1:38 PM IST

पटनाः दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. बिहार भाजपा के नेताओं का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव बैठक में हुए फैसले से नाराज चल रह रहे हैं. इसको लेकर राजद सांसद मनोज झा ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है. मनोज झा का कहना है कि भाजपा वाले को भूत आता है, शायद इसी से पता चल गया होगा कि नीतीश कुमार और लालू यादव नाराज चल रहे हैं.

"भूत आता है क्या, प्रेत आकर बताता है क्या? कोई नाराज नहीं हुआ. नीतीश जी प्रणेता हैं. उन्होंने शुरुआत की थी. लालू जी अभिभावक की भूमिका में हैं. लालू जी की राजनीति से सब वाकिफ हैं. उन्होंने कहा मिलकर रहो. सीट शेयरिंग को लेकर मॉस कांटैक्ट प्रोग्राम होगा. सारी चीजें तय होगी. इसके बाद सबकुछ साफ हो जाएगा." -मनोज झा, राजद सांसद

'प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा नहीं': सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की नाराजगी का खंडन करते हुए मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही इसकी शुरुआत की थी. लालू यादव इसमें अभिभावक की भूमिका हैं. मनोज झा ने दावा किया है कि इस बार की बैठस में प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मुद्दाविहीन राजनीति करते हैं.

नीतीश कुमार की नाराजगी पर सफाईः दरअसल, मंगलवार को बैठक खत्म होने के बाद ही भाजपा की ओर से नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आने लगी. हालांकि जदयू की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई. इस तरह की बात सामने आने पर राजद सांसद मनोज झा ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि जो खबर सीएम नीतीश कुमार को लेकर चलायी जा रही है, वह पूरी तरह से गलत है. राज्यस्तर पर तीन हफ्ते के अंदर सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी.

इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर राजद नेता शिवानंद तिवारी का कहना है कि 'बैठक के बाद कोई कोई आधिकारिक प्रेस वार्ता नहीं हुई है. और न ही पीएम उम्मीदवार की घोषणा हुई है'. इसलिए जब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होगी, तब तक शिवानंद तिवारी टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 'इस तरह की अफवाह पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा'.

बैठक में क्या हुआ? मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल हुए. इसके अलावा बंगाल से ममता बनर्जी, दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, झारखंड से हेमंत सोरेन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई वरीष्ठ नेता शामिल हुए. शीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई. पीएम उम्मीदवार को लेकर कोई बात नहीं हुई, हालांकि एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें नीतीश कुमार का नाम शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ेंः

'खड़गे डम्मी सत्ता चलाएंगी मम्मी', INDIA गठबंधन पर मनोज तिवारी का तंज, बोले- नीतीश कुमार न घर के रहे न घाट के

Indi Alliance की बैठक में सीट शेयरिंग का बना फार्मूला, बिहार में आसान नहीं होगा महागठबंधन की राह

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का फार्मूला तैयार! आसान नहीं होगा कांग्रेस और वाम दलों को मनाना

I.N.D.I.A. में पड़ती 'गांठ' को खोलेंगे लालू, 'हाथ' को मजबूत करने के लिए दूत बनकर घटक दलों की नाराजगी करेंगे दूर!

पटनाः दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. बिहार भाजपा के नेताओं का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव बैठक में हुए फैसले से नाराज चल रह रहे हैं. इसको लेकर राजद सांसद मनोज झा ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है. मनोज झा का कहना है कि भाजपा वाले को भूत आता है, शायद इसी से पता चल गया होगा कि नीतीश कुमार और लालू यादव नाराज चल रहे हैं.

"भूत आता है क्या, प्रेत आकर बताता है क्या? कोई नाराज नहीं हुआ. नीतीश जी प्रणेता हैं. उन्होंने शुरुआत की थी. लालू जी अभिभावक की भूमिका में हैं. लालू जी की राजनीति से सब वाकिफ हैं. उन्होंने कहा मिलकर रहो. सीट शेयरिंग को लेकर मॉस कांटैक्ट प्रोग्राम होगा. सारी चीजें तय होगी. इसके बाद सबकुछ साफ हो जाएगा." -मनोज झा, राजद सांसद

'प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा नहीं': सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की नाराजगी का खंडन करते हुए मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही इसकी शुरुआत की थी. लालू यादव इसमें अभिभावक की भूमिका हैं. मनोज झा ने दावा किया है कि इस बार की बैठस में प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मुद्दाविहीन राजनीति करते हैं.

नीतीश कुमार की नाराजगी पर सफाईः दरअसल, मंगलवार को बैठक खत्म होने के बाद ही भाजपा की ओर से नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आने लगी. हालांकि जदयू की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई. इस तरह की बात सामने आने पर राजद सांसद मनोज झा ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि जो खबर सीएम नीतीश कुमार को लेकर चलायी जा रही है, वह पूरी तरह से गलत है. राज्यस्तर पर तीन हफ्ते के अंदर सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी.

इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर राजद नेता शिवानंद तिवारी का कहना है कि 'बैठक के बाद कोई कोई आधिकारिक प्रेस वार्ता नहीं हुई है. और न ही पीएम उम्मीदवार की घोषणा हुई है'. इसलिए जब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होगी, तब तक शिवानंद तिवारी टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 'इस तरह की अफवाह पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा'.

बैठक में क्या हुआ? मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल हुए. इसके अलावा बंगाल से ममता बनर्जी, दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, झारखंड से हेमंत सोरेन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई वरीष्ठ नेता शामिल हुए. शीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई. पीएम उम्मीदवार को लेकर कोई बात नहीं हुई, हालांकि एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें नीतीश कुमार का नाम शामिल नहीं है.

यह भी पढ़ेंः

'खड़गे डम्मी सत्ता चलाएंगी मम्मी', INDIA गठबंधन पर मनोज तिवारी का तंज, बोले- नीतीश कुमार न घर के रहे न घाट के

Indi Alliance की बैठक में सीट शेयरिंग का बना फार्मूला, बिहार में आसान नहीं होगा महागठबंधन की राह

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का फार्मूला तैयार! आसान नहीं होगा कांग्रेस और वाम दलों को मनाना

I.N.D.I.A. में पड़ती 'गांठ' को खोलेंगे लालू, 'हाथ' को मजबूत करने के लिए दूत बनकर घटक दलों की नाराजगी करेंगे दूर!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.