पटना: मोतिहारी में दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने की घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. आरजेडी ने नीतीश कुमार को गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देने की सलाह दी है.
'मोतिहारी मामले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. यह अत्यंत चिंताजनक है कि इस मामले में बिहार पुलिस का एक अधिकारी भी शामिल है. बिहार में जिस तरह से अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. उससे नीतीश कुमार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर उनसे गृह मंत्री का पद नहीं संभल रहा है तो उन्हें यह पद तुरंत छोड़ देना चाहिए': चितरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी
ये भी पढ़ें: बिहार में थानेदार ने 'हाथरस' से भी बड़ा कांड करवा दिया! ऑडियो के बाद अब शव जलाने का वीडियो आया सामने
जानें पूरा मामला
पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवा चैनपुर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद दबंगों ने उसकी हत्या कर दी. नाबालिग की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के शव को रात के अंधेरे में जला दिया. बच्ची के शव को जलाने का वायरल वीडियो ईटीवी भारत के पास है, जिस वीडियो में बच्ची के शव को जलाते हुए लोग दिख रहे हैं. जहां शव को जलाने में लगे आरोपितों के अलावा लड़की की रो रही मां और उसका पिता भी मौजूद हैं.