पटना: नीरज कुमार बबलू ने गुरुवार को एक सवाल के जवाब में कहा था कि जदयू पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा. आरजेडी, जदयू को लात मारकर बाहर करने वाली है. जदयू के कई विधायक और सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. नीरज ने कहा था कि जो हालात बन रहे हैं उस हालात में जेडीयू का सफाया हो जाएगा. इसके बाद सियासी पारा चढ़ गया. जेडीयू के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल ने हमला कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः 'BJP मन की बात करे और हम लोग पोल खोल करेंगे'.. JDU के बयान पर बोली BJP- 'जदयू का अस्तित्व खतरे में'
स्वार्थी लोगों का जमावड़ा: राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी के पास अपनी सोच वाला कोई नेता नहीं है. कोई नेतृत्व कर्ता नहीं है. दूसरी पार्टियों से नेताओं को लाकर अध्यक्ष बनाया जा रहा है. जब उनके पास अपनी सोच वाला, अपने विचार वाला नेतृत्वकर्ता नहीं है तो उस पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास कहां से जम सकता है. बीजेपी स्वार्थी लोगों का जमावड़ा है.
राजनीतिक बयान बाजी का दौरः राजद प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के नेता दूसरे दलों के तोड़फोड़ का दावा करते हैं तो सबसे पहले उनको कर्नाटक देखना चाहिए. वहां पर बीजेपी की क्या स्थिति है. उसी तरीके से बिहार में भी होने जा रहा है. वक्त आने दीजिए 2024 के चुनाव से पहले देश स्तर पर बीजेपी में जो भगदड़ की स्थिति बनेगी, बीजेपी उसे संभाल नहीं संभाल सकेगी. ज्ञात हो कि राज्य में एनडीए गठबंधन के हटने और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जदयू, बीजेपी तथा आरजेडी के बीच राजनीतिक बयान बाजी का दौर जारी है.
"बीजेपी के पास अपनी सोच वाला कोई नेता नहीं है. कोई नेतृत्व कर्ता नहीं है. दूसरी पार्टियों से नेताओं को लाकर अध्यक्ष बनाया जा रहा है. जब उनके पास अपनी सोच वाला, अपने विचार वाला नेतृत्वकर्ता नहीं है तो उस पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास कहां से जम सकता है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी