ETV Bharat / state

'दोनों सीटों पर होगी RJD की जीत.. BJP की जमानत जब्त होगी'- मृत्युंजय तिवारी का दावा - Bihar by elections

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा (RJD claim for victory in by elections) किया है कि दोनों सीटों पर आरजेडी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जमानत जब्त होने वाली है. पढ़ें पूरी खबर..

आरजेडी का दावा उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत तय
आरजेडी का दावा उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत तय
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 12:26 PM IST

पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों मोकामा और गोपालगंज में आज वोटिंग हो रही है. दोनों सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस बीच आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार की जीत (RJD claims victory in both seats ) होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर बीजेपी की जमानत जब्त होगी. बीजेपी के लोग या कार्यकर्ता अब दोनों सीटों पर जमानत बचाने की फिराक में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः मोकामा-गोपालगंज में अगर RJD की हुई जीत तो 'खेला' हो जाएगा, जानिये कैसे

बड़ी संख्या में महिलाएं और गरीब वोटर आरजेडी को दे रहे वोटः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सुबह से जिस तरह से वोटिंग हो रही है. वहीं जिस तरह से बड़ी संख्या में महिलाएं और गरीब वोटर कतारबद्ध होकर राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में वोटिंग कर रहे हैं. उससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी की जमानत दोनों सीटों पर जब्त होने वाली है. कल जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की है इस पर भी आरजेडी के प्रवक्ता ने अपना प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सात पार्टियां है और सबके बीच में कहीं न कहीं को-ऑर्डिनेशन है और यही कारण है कि लगातार महागठबंधन के लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं और बिहार का विकास हो रहा है.

महागठबंधन की सभी पार्टियों में अच्छा तालमेलः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जहां तक रहा जीतन राम मांझी की बात तो वह जो कहते हैं कहीं न कहीं वह अच्छी बात है. उस पर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार कुछ न कुछ जवाब दे सकते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि महागठबंधन में सभी पार्टियों के बीच अच्छा तालमेल है. कहीं से कोई दिक्कत फिलहाल देखने को नहीं मिल रही है. यही कारण है कि महागठबंधन की सरकार की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ रही है और जो विकास के काम बिहार में होने हैं, वह नई सरकार बनने के साथ ही तेजी से हो रहा है.

"गोपालगंज और मोकामा में बीजेपी जमानत बचाने में सफल हो जाए यही बहुत है. इन दो महीनों में महागठबंधन की सरकार के जो काम हुए हैं उसको देखकर गरीब वोटर, महिलाएं और नौजवान जिस तरह से आरजेडी के पक्ष में वोट कर रहे हैं. उससे आरजेडी की जीत दोनों सीटों पर तय है" - मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों मोकामा और गोपालगंज में आज वोटिंग हो रही है. दोनों सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस बीच आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार की जीत (RJD claims victory in both seats ) होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर बीजेपी की जमानत जब्त होगी. बीजेपी के लोग या कार्यकर्ता अब दोनों सीटों पर जमानत बचाने की फिराक में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः मोकामा-गोपालगंज में अगर RJD की हुई जीत तो 'खेला' हो जाएगा, जानिये कैसे

बड़ी संख्या में महिलाएं और गरीब वोटर आरजेडी को दे रहे वोटः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सुबह से जिस तरह से वोटिंग हो रही है. वहीं जिस तरह से बड़ी संख्या में महिलाएं और गरीब वोटर कतारबद्ध होकर राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में वोटिंग कर रहे हैं. उससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी की जमानत दोनों सीटों पर जब्त होने वाली है. कल जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की है इस पर भी आरजेडी के प्रवक्ता ने अपना प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सात पार्टियां है और सबके बीच में कहीं न कहीं को-ऑर्डिनेशन है और यही कारण है कि लगातार महागठबंधन के लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं और बिहार का विकास हो रहा है.

महागठबंधन की सभी पार्टियों में अच्छा तालमेलः मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जहां तक रहा जीतन राम मांझी की बात तो वह जो कहते हैं कहीं न कहीं वह अच्छी बात है. उस पर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार कुछ न कुछ जवाब दे सकते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि महागठबंधन में सभी पार्टियों के बीच अच्छा तालमेल है. कहीं से कोई दिक्कत फिलहाल देखने को नहीं मिल रही है. यही कारण है कि महागठबंधन की सरकार की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ रही है और जो विकास के काम बिहार में होने हैं, वह नई सरकार बनने के साथ ही तेजी से हो रहा है.

"गोपालगंज और मोकामा में बीजेपी जमानत बचाने में सफल हो जाए यही बहुत है. इन दो महीनों में महागठबंधन की सरकार के जो काम हुए हैं उसको देखकर गरीब वोटर, महिलाएं और नौजवान जिस तरह से आरजेडी के पक्ष में वोट कर रहे हैं. उससे आरजेडी की जीत दोनों सीटों पर तय है" - मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.