पटना: बिहार के महासमर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा पर सियासत गरमाने लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर आरजेडी नेताओं के निशाने पर हैं. आरजेडी के वरिष्ठ नेता एजाज अहमद ने भी नीतीश कुमार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है.
'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब चुनावी सभा में जाते हैं तो उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में मुस्तैद हो जाता हैं. लेकिन तेजस्वी यादव की सुरक्षा भगवान भरोसे क्यों छोड़ दी जाती हैं'- एजाज अहमद, वरिष्ठ नेता, आरजेडी
तेजस्वी की जान से खिलवाड़-एजाज
एजाज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह विभाग की बागडोर संभाले हुए हैं. बावजूद इसके नीतीश तेजस्वी यादव की सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई जा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग और डीजीपी से भी तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर अपनी मांग दोहराई है.
सुरक्षा नहीं बढ़ाने से बढ़ी नाराजगी
बता दें कि तेजस्वी यादव रोजाना दर्जनों तूफानी चुनावी सभा कर रहे हैं. उनकी सभा में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा है. साथ ही उनके एक झलक पाने के लिए जनता हैलीपेड से लेकर चुनावी मंच तक लोग देखे जा रहे है. सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा पर्याप्त पुलिस बल मुहैया नहीं कराया गया है जिसके चलते आरजेडी सरकार पर हमलवार है.
मनोज झा ने पहले भी उठाया था मुद्दा
इससे पहले राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी चुनाव आयोग को तेजस्वी यादव की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे से अवगत कराया गया था. लेकिन इसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई सुध नहीं ली गई. जिसे लेकर आरजेडी खेमे में सरकार के प्रति खासी नाराजगी दिखाई दे रही है.
बहरहाल, दूसरे चरण के चुनाव तीन नवंबर को होना है. एनडीए और आरजेडी गठबंधन दोनों ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपनी जीत का दावा कर रही है. अब 10 नवंबर को देखना काफी दिलचस्प होगा की प्रदेश में किस गठबंधन की जीत होती है.