पटना: मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर आरजेडी ने राजधानी में कैंडल मार्च निकाला. इसमें आरजेडी के तमाम बड़े ने मौजूद रहे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक मेहता, जहानाबाद से विधायक सुजल यादव शामिल थे. इस दौरान आलोक मेहता ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
क्या कहा आलोक मेहता ने...
सवाल: बड़ी संख्या में हुई मौत पर आरजेडी का क्या है स्टैंड?
जवाब: पार्टी हर वक्त बच्चों के परिजनों के साथ है. मुजफ्फरपुर में जितने भी बच्चों की मौत हुई है. सरकार की लापरवाही के कारण हुई है. आरजेडी में संवेदना है तभी बच्चों के प्रति कैंडल मार्च निकाला गया है.
सवाल: तेजस्वी यादव क्यों हैं नदारद?
जवाब: तेजस्वी यादव अपने काम को लेकर दिल्ली गए हुए हैं. उनसे भी लगातार बात हो रही है. जैसै ही तेजस्वी वापस आएंगे, वे भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे. वहीं, राबड़ी देवी ने भी इस घटना पर दुख जताया है.
सवाल: लगातार ट्वीट करने वाले पीएम मोदी क्यों हैं चुप?
जवाब: इसका जवाब तो पीएम मोदी को देना चाहिए. जब बहुत बड़ा जनादेश बिना मांगा मिल जाए तो प्रतिक्रिया इसी प्रकार की होती है. अभी तक उन्होंने इस मुद्दे पर कोई ट्वीट नहीं की है.
सवाल: प्रवक्ता टीवी चैनल से क्यों हैं दूर?
जवाब: पार्टी के प्रवक्ताओं को अगर टीवी चैनल में जाने से मना कर दिया गया है तो यह पार्टी के अंदर का मामला है. इसमें पार्टी के नेताओं को जानकारी नहीं है.
ये नेता रहे नदारद
बता दें कि यह कैंडल मार्च पटना के कारगिल चौक से चलकर गांधी मैदान में समाप्त हुआ. उसके बाद गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बता दें कि इस कैंडल मार्च में राजद के तमाम नेता तो मौजूद थे. लेकिन पार्टी के बड़े नेता राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप नदारद दिखें.