पटना: बिहार विधान परिषद में बुधवार को ऊर्जा, भवन, उत्पाद एवं मद्य निषेध, पर्यटन, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, वित्त और वाणिज्य कर विभाग के बजट पर चर्चा हुई. इस दौरान राजद ने नीतीश सरकार को घेरा. राजद ने इस बजट का बहिष्कार किया. विपक्ष ने असफल शराबबंदी को लेकर भी सराकर पर हमला बोला.
प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सरकार सिर्फ अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रही है. रामचंद्र पूर्वे ने यह भी कहा कि सरकार गरीब बच्चों को शिक्षा मुहैया नहीं करा पा रही है.
'नीतीश के मंत्री दिल्ली जाकर पीते हैं शराब'
बजट के बहिष्कार के बाद रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सदन में राजद सदस्य दिलीप राय ने शराबबंदी के असफल होने का मुद्दा उठाया है. दरअसल, राजद सदस्य दिलीप राय ने सदन में कहा कि नीतीश कुमार के मंत्रीगण भी शराब का सेवन करते हैं. राजद सदस्य दिलीप राय ने आरोप लगाया कि नीतीश के मंत्री भी दिल्ली और दूसरे राज्यों में जाकर शराब पीते हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए.