पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7 सर्कुलर रोड बंगला में शिफ्ट होने की चर्चा काफी समय से हो रही है. बंगला भी पूरी तरह से तैयार है. इस खबर के बाद विपक्ष ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना (RJD Attacks CM Nitish Kumar On Shifting Bungalow) साधना शुरू कर दिया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari ) ने कहा कि ये एक बहाना है, अब मुख्यमंत्री बंगला ही नहीं जल्द ही कुर्सी भी छोड़ेंगे. बीजेपी काफी दवाब डाल रही है, जिससे मुख्यमंत्री बीजेपी के साथ कंफर्टेबल नहीं है. ये बात सर्वविदित है, खबर ये भी आ रही है कि सभी विभाग, जिसको उन्होंने संभाला है उससे एनओसी भी ले रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री अब अपनी कुर्सी छोड़ने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: सीएम नीतीश जल्द होंगे 7 सर्कुलर रोड बंगले में शिफ्ट, पहुंचने लगा है सामान
सीएम नीतीश कुमार बंगला ही नहीं जल्द ही बीजेपी के दवाब में कुर्सी भी छोड़ेंगे. बीजेपी के साथ मुख्यमंत्री कंफर्टेबल नहीं हैं, बोचहां का सुनामी मुख्यमंत्री के कुर्सी के लिए खतरा है. बिहार की जनता के लिए उन्होंने ने 17 साल में कुछ भी नहीं किया. मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
सीएम के बंगला शिफ्ट करने पर आरजेडी का तंज: आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे भी हमलोग जानते थे कि बोचहां का सुनामी मुख्यमंत्री के कुर्सी के लिए खतरा है. आज सब कुछ साफ-साफ दिखने लगा है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा एक बात का मलाल जरूर बिहार की जनता को रहेगा. जिस मुख्यमंत्री को जनता ने 17 साल तक अपना वोट दिया वो बिहार के आम आवाम के लिए कुछ नहीं कर सका. बिहार में बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और मंहगाई चरम पर है. बढ़ती महंगाई ने लोगों को कमर तोड़ दिया है. इन सब बातों को जनता याद रखेगी मुख्यमंत्री को तो जाना तय है, क्योंकि जिस तरह की राजनीति अभी एनडीए के अंदर हो रही है उससे सब कुछ साफ हो गया है. नीतीश कुमार को भी पता है कि मुख्यमंत्री का बंगला ज्यादा दिनों तक पास नहीं रह सकता है. हो सकता है यही सोचकर दूसरे बंगला में जा रहे हैं.
सीएम के लिए लकी नंबर रहा है 7ः बता दें कि नीतीश कुमार के लिए सात अंक लकी नंबर रहा है. मुख्यमंत्री की गाड़ियों का नंबर भी 7 ही रहा है और इस आवास को उन्होंने अपने ढंग से तैयार भी करवाया था. हालांकि मुख्यमंत्री के लिए एक अणे मार्ग स्थित आवास ही चिह्नित है. दो आवास रखने को लेकर विपक्ष की ओर से हमला भी बोला गया था. उसके बाद इस आवास को मुख्य सचिव के नाम से आवंटित किया गया था लेकिन मुख्य सचिव दीपक कुमार के अवकाश प्राप्त करने के बाद यह बंगला खाली पड़ा था और इसे फिर से तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय से जानकारी दी गई है कि सीएम नीतीश मुख्यमंत्री आवास निर्माण कार्य तक ही 7 सर्कुलर आवास में रहेंगे और उसके बाद फिर वापस मुख्यमंत्री आवास में आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: विशेष राज्य के दर्जे पर बोले CM नीतीश- 'अभी इसे मुद्दा बनाना सही नहीं, फिलहाल गर्मी और कोरोना से रहें सतर्क'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP