पटनाः जमालपुर रेल इंस्टीट्यूट को बिहार से बाहर ले जाने के मामले पर बिहार में सियासत शुरू है. पहले मुख्यमंत्री ने भी पत्र लिखा और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सोशल साइट्स पर इसकी जानकारी दी. फिर सुशील मोदी ने सफाई दी. इसी को लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और जदयू सत्ता के लिए एक साथ है. दोनों दलों में कोई सामंजस्य नहीं है. पहले भी कई केंद्रीय संस्थान बिहार से बाहर गए हैं. लेकिन हम लोग सजग हैं और इस मामले को उठाते रहेंगे.
जमालपुर रेल इंस्टीट्यूट का मामला तूल पकड़ा
जमालपुर रेल इंस्टीट्यूट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. आरजेडी ने हमला बोलते हुए कहा कि हम लोग पहले से इस मामले को उठाते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने भी केंद्र को इस मामले में पत्र लिखा है. लेकिन सुशील मोदी बचाव कर रहे हैं क्योंकि वो खुद तो बिहार से है नहीं, बाहर से आए हैं. इसलिए उन्हें बिहार की चिंता नहीं है.
आरजेडी का बीजेपी और जदयू पर हमला
आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कहने के लिए है. लेकिन बिहार की लगातार केंद्र उपेक्षा कर रहा है. पहले भी कई केंद्रीय संस्थान बिहार से बाहर गए हैं. बीजेपी जदयू केवल सत्ता के लिए एक साथ है. इन दोनों के बीच कोई सामंजस नहीं है. कभी भी लोग अलग हो सकते है. लेकिन जमालपुर रेल इंस्टीट्यूट मामले में सरकार को सजग रहने की जरूरत है और हम लोग इस मामले को उठाते रहेंगे.
आरजेडी को हमला करने का मुद्दा
ऐसे तो कई बड़े संस्थान बिहार से बाहर गए हैं. लेकिन कुछ संस्थानों को लेकर केंद्र सरकार ने अपना फैसला भी बदला है. जमालपुर रेल इंस्टीट्यूट का मामला तूल पकड़ने के बाद यह तय है कि चुनावी साल में केंद्र सरकार कोई बड़ा फैसला नहीं लेगी. लेकिन फिलहाल आरजेडी को हमला करने का मुद्दा जरूर मिल गया है.