ETV Bharat / state

RJD की मुकेश सहनी को सलाह- 'क्यों करवा रहे अपनी बेइज्जती, जल्द लें फैसला' - Varanasi Airport

बिहार सरकार (Bihar Government) से नाराज पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) ने एनडीए (NDA) की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. जिसके बाद राजद (RJD) ने कहा कि उन्हें जल्द ही कोई फैसला ले लेना चाहिए. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 3:31 PM IST

पटना: बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. उन्होंने इसके संकेत दिए हैं. आज एनडीए (NDA) की बैठक में भी वह शामिल नहीं हुए. उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट से ही लौटा दिए जाने के बाद मुकेश सहनी सरकार से नाराज चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- NDA की बैठक का बहिष्कार कर बोले सहनी- नहीं सुनी जाती हमारी बात, शाम में लेंगे बड़ा फैसला!

इधर, राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने मुकेश सहनी से सवाल किया है कि आखिर क्यों वे अपनी बेइज्जती करवा रहे हैं, उन्हें जल्द ही कोई फैसला लेना चाहिए. राजद (RJD) की प्रदेश प्रवक्ता रितु जायसवाल ने कहा कि मुकेश सहनी को सबसे पहले निषाद समाज के प्रतिनिधित्व से अलग होना चाहिए, क्योंकि वह अगर मंत्री होते हुए भी एनडीए के द्वारा बेइज्जत किए जा रहे हैं, तो ये पूरे निषाद समाज की तौहीन है.

रितु जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

''बिहार के एक मंत्री को जिस तरह से उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट पर रोका गया और उनके समर्थकों की पिटाई की गई, यह अत्यंत शर्मनाक है. सबसे पहले मुकेश सहनी को इस बारे में जवाब देना चाहिए कि वह आखिर इतनी बेइज्जती क्यों बर्दाश्त कर रहे हैं. उन्हें तुरंत फैसला लेना चाहिए. बिहार के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री होने के बावजूद मछली पालन का सारा अधिकार तो जीविका दीदियों को दे दिया गया, यह अधिकार भी मुकेश सहनी से छीन लिया गया.''- रितु जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल

ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना...

बता दें कि वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को यूपी प्रशासन ने एयरपोर्ट से बाहर तक नहीं निकलने दिया. वहीं, दिल्ली की फ्लाइट नहीं होने के कारण विमान से उन्हें कोलकाता भेज दिया गया. एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहनी वाराणसी पहुंचे थे. जिसके बाद अपनी ही सरकार से नाराज मुकेश सहनी ने एनडीए की बैठक का बहिष्कार किया है.

पटना: बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. उन्होंने इसके संकेत दिए हैं. आज एनडीए (NDA) की बैठक में भी वह शामिल नहीं हुए. उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट से ही लौटा दिए जाने के बाद मुकेश सहनी सरकार से नाराज चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- NDA की बैठक का बहिष्कार कर बोले सहनी- नहीं सुनी जाती हमारी बात, शाम में लेंगे बड़ा फैसला!

इधर, राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने मुकेश सहनी से सवाल किया है कि आखिर क्यों वे अपनी बेइज्जती करवा रहे हैं, उन्हें जल्द ही कोई फैसला लेना चाहिए. राजद (RJD) की प्रदेश प्रवक्ता रितु जायसवाल ने कहा कि मुकेश सहनी को सबसे पहले निषाद समाज के प्रतिनिधित्व से अलग होना चाहिए, क्योंकि वह अगर मंत्री होते हुए भी एनडीए के द्वारा बेइज्जत किए जा रहे हैं, तो ये पूरे निषाद समाज की तौहीन है.

रितु जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

''बिहार के एक मंत्री को जिस तरह से उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट पर रोका गया और उनके समर्थकों की पिटाई की गई, यह अत्यंत शर्मनाक है. सबसे पहले मुकेश सहनी को इस बारे में जवाब देना चाहिए कि वह आखिर इतनी बेइज्जती क्यों बर्दाश्त कर रहे हैं. उन्हें तुरंत फैसला लेना चाहिए. बिहार के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री होने के बावजूद मछली पालन का सारा अधिकार तो जीविका दीदियों को दे दिया गया, यह अधिकार भी मुकेश सहनी से छीन लिया गया.''- रितु जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल

ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना...

बता दें कि वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को यूपी प्रशासन ने एयरपोर्ट से बाहर तक नहीं निकलने दिया. वहीं, दिल्ली की फ्लाइट नहीं होने के कारण विमान से उन्हें कोलकाता भेज दिया गया. एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहनी वाराणसी पहुंचे थे. जिसके बाद अपनी ही सरकार से नाराज मुकेश सहनी ने एनडीए की बैठक का बहिष्कार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.