ETV Bharat / state

RJD ने किया भूल सुधार! प्रदेश उपाध्यक्ष से राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए श्याम रजक - राष्ट्रीय महासचिव राजद

करीब 11 दिन पहले श्याम रजक को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था. इसे लेकर जदयू नेताओं ने तंज कसा था कि राजद में जाते ही श्याम रजक का डिमोशन हो गया, क्योंकि जदयू में श्याम रजक राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे. अब उन्हें आरजेडी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:41 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 8:12 AM IST

पटना: महज 11 दिनों में ही श्याम रजक का राजद में प्रमोशन हो गया. पार्टी ने पहले उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था और जब इस बात को लेकर जदयू ने तंज कसा तब लालू यादव ने सोमवार को श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया. खुद श्याम रजक ने भी इसकी पुष्टि की है.

पूर्व मंत्री श्याम रजक राष्ट्रीय जनता दल में आने के बाद से ही लगातार पार्टी संगठन में एक्टिव दिख रहे है. आज से करीब 11 दिन पहले श्याम रजक को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था. इसे लेकर जदयू नेताओं ने तंज कसा था कि राजद में जाते ही श्याम रजक का डिमोशन हो गया, क्योंकि जदयू में श्याम रजक राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे.

श्याम रजक ने चुनाव के वक्त छोड़ी थी जेडीयू
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले श्याम रजक ने जदयू छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन कर लिया था. फुलवारी शरीफ से एक बार फिर उनके चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन यह सीट महागठबंधन में माले के खाते में चली गई. जिसके कारण श्याम रजक का टिकट कट गया.

जनवरी महीने के पहले हफ्ते में राष्ट्रीय जनता दल ने श्याम रजक समेत तीन लोगों को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था. जिसे लेकर जदयू नेताओं ने निशाना साधा था. सोमवार को लालू यादव ने श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया है. जिसे पार्टी की भूल सुधार मानी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः दरभंगाः एयरपोर्ट से लगी जमीन से हटवाया गया अतिक्रमण, बनेगा अस्थायी वाहन पार्किंग शेड

रजक को दी गई पार्टी के हार की समीक्षा की जिम्मेदारी
विधानसभा चुनाव में राजद जिन 69 सीटों पर जीत हासिल नहीं कर सकी, उसकी समीक्षा को लेकर जो कमेटी बनाई गई है. उस कमेटी की जिम्मेदारी भी श्याम रजक को दी गई है. जदयू में रहते हुए श्याम रजक कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं. श्याम रजक ने बताया कि पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है. उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

पटना: महज 11 दिनों में ही श्याम रजक का राजद में प्रमोशन हो गया. पार्टी ने पहले उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था और जब इस बात को लेकर जदयू ने तंज कसा तब लालू यादव ने सोमवार को श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया. खुद श्याम रजक ने भी इसकी पुष्टि की है.

पूर्व मंत्री श्याम रजक राष्ट्रीय जनता दल में आने के बाद से ही लगातार पार्टी संगठन में एक्टिव दिख रहे है. आज से करीब 11 दिन पहले श्याम रजक को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था. इसे लेकर जदयू नेताओं ने तंज कसा था कि राजद में जाते ही श्याम रजक का डिमोशन हो गया, क्योंकि जदयू में श्याम रजक राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे.

श्याम रजक ने चुनाव के वक्त छोड़ी थी जेडीयू
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले श्याम रजक ने जदयू छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन कर लिया था. फुलवारी शरीफ से एक बार फिर उनके चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन यह सीट महागठबंधन में माले के खाते में चली गई. जिसके कारण श्याम रजक का टिकट कट गया.

जनवरी महीने के पहले हफ्ते में राष्ट्रीय जनता दल ने श्याम रजक समेत तीन लोगों को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था. जिसे लेकर जदयू नेताओं ने निशाना साधा था. सोमवार को लालू यादव ने श्याम रजक को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया है. जिसे पार्टी की भूल सुधार मानी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः दरभंगाः एयरपोर्ट से लगी जमीन से हटवाया गया अतिक्रमण, बनेगा अस्थायी वाहन पार्किंग शेड

रजक को दी गई पार्टी के हार की समीक्षा की जिम्मेदारी
विधानसभा चुनाव में राजद जिन 69 सीटों पर जीत हासिल नहीं कर सकी, उसकी समीक्षा को लेकर जो कमेटी बनाई गई है. उस कमेटी की जिम्मेदारी भी श्याम रजक को दी गई है. जदयू में रहते हुए श्याम रजक कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं. श्याम रजक ने बताया कि पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है. उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

Last Updated : Jan 19, 2021, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.