पटना: संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद नागरिकता संशोधन बिल को राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब ये कानून का रूप ले चुका है. लेकिन, अब भी देशभर में इसका विरोध जारी है. ऐसे में आरजेडी की ओर से शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया गया है. आरजेडी ने आगामी 21 दिसंबर को 'बिहार बंद' का ऐलान किया है.
बता दें कि दो दिन पहले आरजेडी और कांग्रेस ने बिल को लेकर हंगामा किया था. अब तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले नागरिकता संशोधन बिल जैसे काले कानून के खिलाफ 21 दिसंबर यानी शनिवार को वे बिहार बंद करेंगे.
पहले 22 दिसंबर की थी घोषणा
हालांकि, उन्होंने पहले 22 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया था. लेकिन, बिहार पुलिस की बहाली परीक्षा को देखते हुए तारीख एक दिन पहले यानी 21 दिसंबर तय की गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह काला कानून है.
ये भी पढ़ें: CAB को लेकर सड़क पर उतरे JDU विधान पार्षद बलियावी, पार्टी स्टैंड से हैं नाराज
तेजस्वी ने जारी किया प्रेस रिलीज
तेजस्वी यादव ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा है कि हम सभी संविधान प्रेमी, न्याय प्रिय, सहयोगी धर्मनिरपेक्ष दलों, गैर राजनीतिक संगठनों और आम जनमानस से अपील करते हैं कि इस बिहार बंद में बढ़-चढ़कर सहयोग करें और इसे सफल बनाए. तेजस्वी ने लिखा है कि क्योंकि यह मामला संविधान का है, यह मामला धर्म निरपेक्षता से जुड़ा हुआ है और कहीं ना कहीं नागरिकता कानून काले कानून की तरह है. हालांकि, महागठबंधन के अन्य दलों की ओर से इस बिहार बंद में समर्थन को लेकर अबतक कोई जानकारी नहीं दी गई है.