ETV Bharat / state

नीति आयोग की रिपोर्ट पर RJD से अलग कांग्रेस के सुर, कहा- 'नीतीश सरकार में हुआ है विकास' - etv bharat

बिहार पर नीति आयोग की रिपोर्ट (Bihar NITI Aayog Report) को लेकर सियासत तेज है. इसे लेकर विपक्ष सरकार की खामियां गिना रहा है तो कांग्रेस के लोग जेडीयू की हिमायत में लगे हैं. कांग्रेस के एक नेता का मानना है कि नीतीश सरकार में काफी विकास हुआ है.

आरजेडी से अलग कांग्रेस के सुर
आरजेडी से अलग कांग्रेस के सुर
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 5:54 PM IST

पटनाः नीति आयोग की रिपोर्ट (Bihar NITI Aayog Report) में बिहार को गरीबी के मामले में पूरे देश में पहला स्थान दिए जाने पर एक बार फिर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. लेकिन जदयू की तरफ से नीति आयोग की रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, आरजेडी से अलग कांग्रेस के विधायक (Congress MLA Munna Tiwari) जदयू के सुर में सुर मिलाते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बोले तेजस्वी-'अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी में नंबर वन बिहार, नीति आयोग की रिपोर्ट में प्रदेश पीछे से फर्स्ट'

आरजेडी के विधायकों का साफ कहना है कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और नीतीश कुमार सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. आरजेडी विधायक का तो यहां तक कहना है कि नीति आयोग की रिपोर्ट को सही नहीं बताना हास्यास्पद है. वहीं, इससे इतर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) का कहना है कि कौन क्या कहता है मुझे पता नहीं है. लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के शासन में विकास हुआ है.

नीति आयोग की रिपोर्ट पर आरजेडी से अलग कांग्रेस के सुर

नीतीश कुमार के शासन में विकास हुए हैं और नीति आयोग को यह देखना चाहिए पहले क्या स्थिति थी. चाहे सड़क की बात करें, अस्पतालों की बात करें काफी बदलाव आया है. इसलिए नीति आयोग की रिपोर्ट पर जदयू के लोग जो कह रहे हैं वह सही है. संजय तिवारी, कांग्रेस विधायक

वहीं, आरजेडी के विधायक विजय मंडल ने कहा कि बिहार में विकास कहां है. अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है और सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हैं. वहीं, आरजेडी विधायक संगीता कुमारी ने भी कहा कि ये अजीब सरकार है नीति आयोग की रिपोर्ट को ही गलत बता रही है.

नीति आयोग की रिपोर्ट पर जदयू कोटे के मंत्री लगातार सवाल खड़ा कर रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि विकसित राज्यों से बिहार की तुलना नाइंसाफी है. बिहार का जो विभाजन हुआ और नीतीश कुमार को जो बिहार मिला, उस समय केवल लालू, बालू और आलू ही था. नीतीश कुमार के शासन में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हुआ है. लेकिन इन सब चीजों को नजरअंदाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट से खफा सीएम नीतीश, बोले- रिपोर्ट वास्तविक अध्ययन नहीं

बता दें कि नीति आयोग की रिपोर्ट में लगातार बिहार को फिसड्डी बताए जाने से सरकार के विकास के दावे की पोल खुल रही है और विपक्ष को हमला करने का मौका भी मिल रहा है. लेकिन जदयू के लिए राहत की बात है कि कांग्रेस के विधायक इस मुद्दे पर उनके साथ हैं और आरजेडी से पूरी तरह अलग राय रख रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः नीति आयोग की रिपोर्ट (Bihar NITI Aayog Report) में बिहार को गरीबी के मामले में पूरे देश में पहला स्थान दिए जाने पर एक बार फिर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. लेकिन जदयू की तरफ से नीति आयोग की रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, आरजेडी से अलग कांग्रेस के विधायक (Congress MLA Munna Tiwari) जदयू के सुर में सुर मिलाते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बोले तेजस्वी-'अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी में नंबर वन बिहार, नीति आयोग की रिपोर्ट में प्रदेश पीछे से फर्स्ट'

आरजेडी के विधायकों का साफ कहना है कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और नीतीश कुमार सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. आरजेडी विधायक का तो यहां तक कहना है कि नीति आयोग की रिपोर्ट को सही नहीं बताना हास्यास्पद है. वहीं, इससे इतर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) का कहना है कि कौन क्या कहता है मुझे पता नहीं है. लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के शासन में विकास हुआ है.

नीति आयोग की रिपोर्ट पर आरजेडी से अलग कांग्रेस के सुर

नीतीश कुमार के शासन में विकास हुए हैं और नीति आयोग को यह देखना चाहिए पहले क्या स्थिति थी. चाहे सड़क की बात करें, अस्पतालों की बात करें काफी बदलाव आया है. इसलिए नीति आयोग की रिपोर्ट पर जदयू के लोग जो कह रहे हैं वह सही है. संजय तिवारी, कांग्रेस विधायक

वहीं, आरजेडी के विधायक विजय मंडल ने कहा कि बिहार में विकास कहां है. अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है और सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हैं. वहीं, आरजेडी विधायक संगीता कुमारी ने भी कहा कि ये अजीब सरकार है नीति आयोग की रिपोर्ट को ही गलत बता रही है.

नीति आयोग की रिपोर्ट पर जदयू कोटे के मंत्री लगातार सवाल खड़ा कर रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि विकसित राज्यों से बिहार की तुलना नाइंसाफी है. बिहार का जो विभाजन हुआ और नीतीश कुमार को जो बिहार मिला, उस समय केवल लालू, बालू और आलू ही था. नीतीश कुमार के शासन में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हुआ है. लेकिन इन सब चीजों को नजरअंदाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट से खफा सीएम नीतीश, बोले- रिपोर्ट वास्तविक अध्ययन नहीं

बता दें कि नीति आयोग की रिपोर्ट में लगातार बिहार को फिसड्डी बताए जाने से सरकार के विकास के दावे की पोल खुल रही है और विपक्ष को हमला करने का मौका भी मिल रहा है. लेकिन जदयू के लिए राहत की बात है कि कांग्रेस के विधायक इस मुद्दे पर उनके साथ हैं और आरजेडी से पूरी तरह अलग राय रख रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.