पटना: कोरोना महामारी (corona pandemic) ने एक तरफ जहां बिहार की ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. दूसरी तरफ विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका दे दिया है. राजद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 साल के अपने कार्यकाल में बिहार को गर्त में धकेल दिया है. इसके जवाब में जदयू ने कहा है कि तेजस्वी यादव को धरातल पर उतरकर जानकारी लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Corona Vaccine: रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी से सवाल- बताएं वैक्सीन लिया है या नहीं?
रोज नजर आ रही स्वास्थ्य मकहमे की तस्वीर
सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार के स्वास्थ्य मकहमे की तस्वीरें रोज नजर आ रहीं हैं. राष्ट्रीय जनता दल हर दिन बिहार के किसी न किसी स्वास्थ्य उप केंद्र की दुर्दशा की तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए पेश कर रहा है और सरकार से सवाल पूछ रहा है. दूसरी तरफ, राष्ट्रीय जनता दल अपने तमाम विधायकों और अन्य नेताओं की उन तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है, जिनमें गांव और कस्बों में राजद कोविड केयर सेंटर के जरिए स्थानीय लोगों की दवा देकर और इलाज करके मदद की जा रही है.
एक्टिव दिख रहे हैं लालू यादव
जमानत पर रिहा होने के बाद लालू यादव भी बिहार की सियासत में एक्टिव दिख रहे हैं. अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लालू संवाद कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के नाम के साथ पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके में लोगों की मदद कर रहे हैं. कोविड केयर सेंटर के जरिए दवा और अन्य सहायता पहुंचा रहे हैं.
नीतीश ने बिहार को गर्त में धकेला
इस संबंध में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा "बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की जो हालत है वह इस बात का पक्का सबूत है कि वर्तमान नीतिश सरकार ने पिछले 16 साल में बिहार को गर्त में धकेल दिया है."
"हम लगातार ग्रामीण स्वास्थ्य की तस्वीरें सामने ला रहे हैं. हमारे नेता और कार्यकर्ता मुश्किल समय में लोगों की मदद भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने खुद को अपने-अपने घर में क्वारंटाइन कर रखा है."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद
तेजस्वी धरातल पर उतरकर लें जानकारी
जदयू ने तेजस्वी और उनकी पार्टी पर हमला बोला है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा "तेजस्वी यादव तो प्रवासी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में हैं. उन्हें यह लगता है कि वह हर बार बिहार को मुसीबत की घड़ी में छोड़कर खुद बाहर रहेंगे और सोशल मीडिया पर ही सारी समस्याओं की चर्चा हो जाएगी."
"तेजस्वी को खुद धरातल पर उतरकर असलियत की जानकारी लेनी चाहिए. बिहार सरकार की तरफ से लोगों की मदद के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. राजद को कोई भ्रम नहीं पालना चाहिए."- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू
यह भी पढ़ें- HAM के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले मांझी से मिले मुकेश सहनी, राजनीतिक अटकलें तेज