ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव के रिजल्ट का बिहार पर पड़ेगा असर! JDU - RJD के बीच बयानबाजी तेज

दिल्ली चुनाव को लेकर बिहार में घमासान है. एग्जिट पोल में बीजेपी रेस से बाहर दिख रही है. इसको लेकर आरजेडी और जेडीयू के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 9:38 AM IST

पटना: बिहार में भले अभी चुनाव में कुछ महीने का वक्त हो लेकिन सियासी पारा चरम पर है. परिणाम दिल्ली चुनाव के आ रहे हैं लेकिन बहस बिहार में छिड़ी है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर आरजेडी और जेडीयू के बीच तो बयानबाजी भी शुरू है. जहां आरजेडी ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी की हार तय है और उसका असर बिहार पर पड़ेगा. वहीं, जेडीयू का कहना है एनडीए गठबंधन का इस बार दिल्ली में विस्तार हुआ है. उसका मैसेज बिहार में अच्छा जा रहा है.

दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर बयानबाजी
बता दें कि, दिल्ली की 70 सीटों पर परिणाम आज आ रहे हैं. कई एग्जिट पोल में बीजेपी रेस से बाहर दिख रही थी. बिहार की प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी का भी कहना है कि बीजेपी की हार तय है और बिहार में भी उसी तरह का रिजल्ट देखने को मिलेगा. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में भले ही लोगों ने बीजेपी को वोट दे दिया हो लेकिन झारखंड और महाराष्ट्र में बीजेपी को पहले ही झटका लग चुका है. लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गई है.

पेश है रिपोर्ट

दिल्ली में एनडीए का हुआ है विस्तार- नीरज कुमार
दिल्ली चुनाव परिणाम में एनडीए की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार का कहना है दिल्ली में पहली बार एनडीए का विस्तार हुआ है. इसका एक अच्छा मैसेज बिहार में जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली का रिजल्ट आते ही राजद के लोग भी चुप्पी साध लेंगे.

दिल्ली में जेडीयू और आरजेडी ने झोंकी थी ताकत
बताया जाता है कि दिल्ली चुनाव प्रचार में बीजेपी ने तो पूरी ताकत झोंक दी थी तो वहीं, जेडीयू ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जदयू कोटे के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता लगातार चुनाव प्रचार किए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी 2 दिनों तक प्रचार किया था. आरजेडी की ओर से भी तेजस्वी यादव ने भी कई स्थानों पर प्रचार किया था.

पटना: बिहार में भले अभी चुनाव में कुछ महीने का वक्त हो लेकिन सियासी पारा चरम पर है. परिणाम दिल्ली चुनाव के आ रहे हैं लेकिन बहस बिहार में छिड़ी है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर आरजेडी और जेडीयू के बीच तो बयानबाजी भी शुरू है. जहां आरजेडी ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी की हार तय है और उसका असर बिहार पर पड़ेगा. वहीं, जेडीयू का कहना है एनडीए गठबंधन का इस बार दिल्ली में विस्तार हुआ है. उसका मैसेज बिहार में अच्छा जा रहा है.

दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर बयानबाजी
बता दें कि, दिल्ली की 70 सीटों पर परिणाम आज आ रहे हैं. कई एग्जिट पोल में बीजेपी रेस से बाहर दिख रही थी. बिहार की प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी का भी कहना है कि बीजेपी की हार तय है और बिहार में भी उसी तरह का रिजल्ट देखने को मिलेगा. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में भले ही लोगों ने बीजेपी को वोट दे दिया हो लेकिन झारखंड और महाराष्ट्र में बीजेपी को पहले ही झटका लग चुका है. लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गई है.

पेश है रिपोर्ट

दिल्ली में एनडीए का हुआ है विस्तार- नीरज कुमार
दिल्ली चुनाव परिणाम में एनडीए की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार का कहना है दिल्ली में पहली बार एनडीए का विस्तार हुआ है. इसका एक अच्छा मैसेज बिहार में जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली का रिजल्ट आते ही राजद के लोग भी चुप्पी साध लेंगे.

दिल्ली में जेडीयू और आरजेडी ने झोंकी थी ताकत
बताया जाता है कि दिल्ली चुनाव प्रचार में बीजेपी ने तो पूरी ताकत झोंक दी थी तो वहीं, जेडीयू ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जदयू कोटे के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता लगातार चुनाव प्रचार किए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी 2 दिनों तक प्रचार किया था. आरजेडी की ओर से भी तेजस्वी यादव ने भी कई स्थानों पर प्रचार किया था.

Intro:
पटना-- दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आने वाला है और बिहार की प्रमुख सत्ताधारी दलों की भी नजर रिजल्ट पर है। आरजेडी और जदयू के बीच तो बयानबाजी भी शुरू है जहां आरजेडी ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी की हार तय है और उसका असर बिहार पर पड़ेगा। तो वहीं जदयू का कहना है एनडीए गठबंधन का इस बार दिल्ली में विस्तार हुआ है उसका मैसेज बिहार में अच्छा जा रहा है।


Body:दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर बयान बाजी---
दिल्ली के 70 सीटों पर हुए चुनाव का परिणाम मंगलवार को आएगा। विभिन्न एग्जिट पोल में बीजेपी रेस से बाहर दिख रही है। बिहार की प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी का भी कहना है कि बीजेपी की हार तय है और बिहार में भी उसी तरह का रिजल्ट मिलेगा। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि लोकसभा में भले ही लोगों ने बीजेपी को वोट दे दिया हो लेकिन झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है और उससे पहले महाराष्ट्र में भी झटका लग चुका है।
वहीं जदयू मंत्री नीरज कुमार का कहना है दिल्ली में पहली बार एन डी ए का विस्तार हुआ है इसका एक अच्छा मैसेज बिहार में जा रहा है। जदयू मंत्री का यह भी कहना है कि जब दिल्ली का रिजल्ट आएगा तो राजद के लोग चुप्पी तो नहीं साध लेंगे।
बाइट्स--- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता
नीरज कुमार, जदयू मंत्री


Conclusion:दिल्ली में जदयू राजद ने लगाया था ताकत---
दिल्ली चुनाव प्रचार में बीजेपी ने तो पूरी ताकत झोंकी ही थी तो वहीं जदयू ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था। जदयू के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता लगातार प्रचार करते रहे। मुख्यमंत्री ने भी 2 दिनों तक प्रचार किया तो दूसरी तरफ आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव ने भी कई स्थानों पर प्रचार किया है । ऐसे में दिल्ली का चुनाव परिणाम बिहार पर कितना असर डालेगा यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन बिहार में दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर बयानबाजी लगातार हो रही है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.