ETV Bharat / state

जेडीयू प्रवक्ता का दावा- रिया चक्रवर्ती की भी हो सकती है हत्या

दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने पटना शहर के राजीव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों समेत छह लोगों के खिलाफ 25 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

rhea chakraborty
rhea chakraborty
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 6:40 PM IST

पटना: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू का कहना है कि इस मामले में रिया चक्रवर्ती की भी हत्या हो सकती है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने यह भी दावा किया है कि दिशा सालियन और सुशांत के निधन का मामला एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि दिशा सालियन और सुशांत सिंह राजपूत की मौत में कहीं न कहीं कुछ संबंध जरूर है. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से दिशा सालियन की कथित आत्महत्या को मुंबई पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया और सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी वह ठीक से जांच नहीं कर रहे हैं.'

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

'रिया को कोर्ट से सुरक्षा मांगनी चाहिए'
राजीव रंजन ने कहा कि इन दोनों मामलों की कड़ी रिया चक्रवर्ती हैं. कुछ महत्वपूर्ण लोगों के इशारे पर रिया चक्रवर्ती की भी हत्या कराई जा सकती है. रिया इस पूरे मामले में संदेह के दायरे में भी हैं और गवाह भी हैं. इसलिए, रिया चक्रवर्ती को पुलिस सुरक्षा में आना चाहिए या कोर्ट से अपने लिए सुरक्षा मांगनी चाहिए.

रिया चक्रवर्ती फरार नहीं हैं : वकील
वहीं, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिछले कुछ दिनों से लापता होने की खबरों के बाद उनके वकील ने कहा है कि वह फरार नहीं हैं. अभिनेत्री के वकील ने कहा, 'बिहार पुलिस का यह तर्क सही नहीं है कि रिया चक्रवर्ती लापता हैं. उनका बयान मुंबई पुलिस ने दर्ज किया है. उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग किया है और जब भी उन्हें बुलाया गया वो गईं.'

सच की जीत होगी: रिया चक्रवर्ती
पिछले दिनों, रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रिया चक्रवर्ती कह रही हैं कि सत्यमेव जयते. इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती कह रही हैं कि मेरे बारे में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कई तरह की अनर्गल बातें कही जा रही हैं. इस मामले के कोर्ट में होने की वजह से मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर रही हूं. मेरा मानना है कि सच की जीत होगी, सत्यमेव जयते. इस तरह रिया चक्रवर्ती ने इस वीडियो के जरिये मीडिया में अपना पक्ष रखा है.

सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका
बता दें कि, रिया चक्रवर्ती सुप्रीम कोर्ट गई हैं और उनकी याचिका में कहा गया है कि यह केस मुम्बई के ज्यूरिडिक्शन में लाया जाए. जब तक सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं आ जाता तब तक इस मामले में कुछ नहीं हो सकता.

पटना: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू का कहना है कि इस मामले में रिया चक्रवर्ती की भी हत्या हो सकती है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने यह भी दावा किया है कि दिशा सालियन और सुशांत के निधन का मामला एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि दिशा सालियन और सुशांत सिंह राजपूत की मौत में कहीं न कहीं कुछ संबंध जरूर है. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से दिशा सालियन की कथित आत्महत्या को मुंबई पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया और सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी वह ठीक से जांच नहीं कर रहे हैं.'

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

'रिया को कोर्ट से सुरक्षा मांगनी चाहिए'
राजीव रंजन ने कहा कि इन दोनों मामलों की कड़ी रिया चक्रवर्ती हैं. कुछ महत्वपूर्ण लोगों के इशारे पर रिया चक्रवर्ती की भी हत्या कराई जा सकती है. रिया इस पूरे मामले में संदेह के दायरे में भी हैं और गवाह भी हैं. इसलिए, रिया चक्रवर्ती को पुलिस सुरक्षा में आना चाहिए या कोर्ट से अपने लिए सुरक्षा मांगनी चाहिए.

रिया चक्रवर्ती फरार नहीं हैं : वकील
वहीं, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिछले कुछ दिनों से लापता होने की खबरों के बाद उनके वकील ने कहा है कि वह फरार नहीं हैं. अभिनेत्री के वकील ने कहा, 'बिहार पुलिस का यह तर्क सही नहीं है कि रिया चक्रवर्ती लापता हैं. उनका बयान मुंबई पुलिस ने दर्ज किया है. उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग किया है और जब भी उन्हें बुलाया गया वो गईं.'

सच की जीत होगी: रिया चक्रवर्ती
पिछले दिनों, रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रिया चक्रवर्ती कह रही हैं कि सत्यमेव जयते. इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती कह रही हैं कि मेरे बारे में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कई तरह की अनर्गल बातें कही जा रही हैं. इस मामले के कोर्ट में होने की वजह से मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर रही हूं. मेरा मानना है कि सच की जीत होगी, सत्यमेव जयते. इस तरह रिया चक्रवर्ती ने इस वीडियो के जरिये मीडिया में अपना पक्ष रखा है.

सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका
बता दें कि, रिया चक्रवर्ती सुप्रीम कोर्ट गई हैं और उनकी याचिका में कहा गया है कि यह केस मुम्बई के ज्यूरिडिक्शन में लाया जाए. जब तक सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं आ जाता तब तक इस मामले में कुछ नहीं हो सकता.

Last Updated : Aug 3, 2020, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.