ETV Bharat / state

Chhath Puja: पटना में 74 गंगा घाट खतरनाक.. जाने से पहले पढ़ लें पूरी खबर - security arrangements in patna

नहाए खाए के साथ लोक आस्था के महापर्व कहे जाने वाले छठ की शुरुआत हो गई है. ऐसे में राजधानी पटना के छठ घाटों जान लेना जरूरी है. पढ़े पूरी खबर..

Puja arrangements
Puja arrangements
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 11:51 AM IST

Updated : Nov 8, 2021, 1:29 PM IST

पटनाः नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व (Chhath Puja 2021) जारी है. राजधानी पटना जिलें में कुल 146 घाट सूचीबद्ध है. ये घाट बीआरसा घाट दानापुर से लेकर गाय घाट पटना सिटी के बीच स्थित हैं. इन घाटों में 72 सुरक्षित घाट हैं. मानकों को देखते हुए 74 घाटों को प्रशासन ने असुरक्षित घोषित किया है. प्रशासन की ओर से सुरक्षित घाटों पर मेडिकल कैंप, एनडीआरएफ, गोताखोर आदि की व्यवस्था होगी.

इन्हें भी पढ़ें- Chhath Puja 2021:आस्था के साथ-साथ छठ पूजा का है वैज्ञानिक महत्व, कारण जान हो जाएंगे हैरान

ईटीवी भारत छठ व्रतियों और आम लोगों से अपील करता है कि किसी भी स्थिति में असुरक्षित घोषित छठ घाटों पर न जायें. कोरोना को देखते हुए घरों या मोहल्लों में संभव हो तो कृत्रिम घाटों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. छठ घाटों और इससे जुड़े रास्तों में प्रशासन के निर्देश का पालन करें. आपदा प्रबंधन विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज न करें.

देखें रिपोर्ट.

ज्ञात हो कि नहाए खाए के साथ लोक आस्था के महापर्व कहे जाने वाले छठ की शुरुआत हो गई है. ऐसे में राजधानी पटना के छठ घाटों से गंगा की दूरी कितनी है यह जान लेना जरूरी है. ईटीवी भारत अपने दर्शकों को इस खबर के माध्यम से इसकी जानकारी दे रहा है.

इन्हें भी पढ़ें-Chhath Puja: आज फिर गंगा घाटों का मुआयना करेंगे CM नीतीश कुमार

अगर हम गांधी घाट की बात करें तो पटना के गांधी घाट, जहां हजारों छठ व्रती एनआईटी गेट के मुख्य द्वार से महज 800 कदम की दूरी चलकर सीधे गांधी घाट पहुंच सकते हैं. गांधी घाट की चौड़ाई करीब करीब आधा किलो मीटर है, जहां छठ व्रती आसानी से भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सकती हैं और इस घाट पर गंगा नदी की दूरी भी महज चंद कदम की है. चांद सीढ़ियों को पार करने के बाद ही व्रतियों के लिए गंगा नदी सहाजता से उपलब्ध है.

गांधी घाट पर अगर सुविधा की बात करें तो यहां पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है और इसके साथ ही व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए कई चेंजिंग रूम का निर्माण भी किया गया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस पूरे घाट को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है.

गौरतलब हो कि नहाए खाए के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है और ऐसे में अशोक राजपथ के आसपास रहने वाले लोग इस घाट का मुआयना करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल जिन घरों में इस वर्ष संक्रमण काल के बाद महापर्व हो रहा है, उस घर के परिवार के एक सदस्य घाटों का निरीक्षण करने भी घाटों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों से ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है ईटीवी भारत के माध्यम से भी घर बैठे लोग छठ घाट आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

पटनाः नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व (Chhath Puja 2021) जारी है. राजधानी पटना जिलें में कुल 146 घाट सूचीबद्ध है. ये घाट बीआरसा घाट दानापुर से लेकर गाय घाट पटना सिटी के बीच स्थित हैं. इन घाटों में 72 सुरक्षित घाट हैं. मानकों को देखते हुए 74 घाटों को प्रशासन ने असुरक्षित घोषित किया है. प्रशासन की ओर से सुरक्षित घाटों पर मेडिकल कैंप, एनडीआरएफ, गोताखोर आदि की व्यवस्था होगी.

इन्हें भी पढ़ें- Chhath Puja 2021:आस्था के साथ-साथ छठ पूजा का है वैज्ञानिक महत्व, कारण जान हो जाएंगे हैरान

ईटीवी भारत छठ व्रतियों और आम लोगों से अपील करता है कि किसी भी स्थिति में असुरक्षित घोषित छठ घाटों पर न जायें. कोरोना को देखते हुए घरों या मोहल्लों में संभव हो तो कृत्रिम घाटों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. छठ घाटों और इससे जुड़े रास्तों में प्रशासन के निर्देश का पालन करें. आपदा प्रबंधन विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज न करें.

देखें रिपोर्ट.

ज्ञात हो कि नहाए खाए के साथ लोक आस्था के महापर्व कहे जाने वाले छठ की शुरुआत हो गई है. ऐसे में राजधानी पटना के छठ घाटों से गंगा की दूरी कितनी है यह जान लेना जरूरी है. ईटीवी भारत अपने दर्शकों को इस खबर के माध्यम से इसकी जानकारी दे रहा है.

इन्हें भी पढ़ें-Chhath Puja: आज फिर गंगा घाटों का मुआयना करेंगे CM नीतीश कुमार

अगर हम गांधी घाट की बात करें तो पटना के गांधी घाट, जहां हजारों छठ व्रती एनआईटी गेट के मुख्य द्वार से महज 800 कदम की दूरी चलकर सीधे गांधी घाट पहुंच सकते हैं. गांधी घाट की चौड़ाई करीब करीब आधा किलो मीटर है, जहां छठ व्रती आसानी से भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सकती हैं और इस घाट पर गंगा नदी की दूरी भी महज चंद कदम की है. चांद सीढ़ियों को पार करने के बाद ही व्रतियों के लिए गंगा नदी सहाजता से उपलब्ध है.

गांधी घाट पर अगर सुविधा की बात करें तो यहां पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है और इसके साथ ही व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए कई चेंजिंग रूम का निर्माण भी किया गया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस पूरे घाट को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है.

गौरतलब हो कि नहाए खाए के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है और ऐसे में अशोक राजपथ के आसपास रहने वाले लोग इस घाट का मुआयना करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल जिन घरों में इस वर्ष संक्रमण काल के बाद महापर्व हो रहा है, उस घर के परिवार के एक सदस्य घाटों का निरीक्षण करने भी घाटों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों से ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है ईटीवी भारत के माध्यम से भी घर बैठे लोग छठ घाट आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Last Updated : Nov 8, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.