पटना(मसौढ़ी): इनदिनों सभी कृषि समन्वयक, पंचायत स्तरीय कृषि योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट तैयार करने मे जुटे हुए हैं. दरअसल किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं का समीक्षात्मक रिपोर्ट तैयार कर सरकार के पास भेजना है. जिसमें किसानों के द्वारा बीज अनुदान, मुआवजा, खाद की किल्लत, चना मसूर आदि की उपयोगिता प्रमाण-पत्र पंचायत स्तर पर, रजिस्टर्ड किसानों की संख्या, मिट्टी जांच आदि तमाम बिंदुओं पर पंचायत स्तरीय कृषि योजनाओं में क्या उपलब्धि रही है इसकी रिपोर्ट भेजनी है.
योजनाओं की समीक्षा
किसानों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए विशेष बैठक की गई. जिसमें सभी पंचायतों से किसान को-ऑर्डिनेटर और कृषि समन्वयक शामिल हुए. सभी से जानकारी लेकर उनकी उपलब्धि की समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं. वहीं जिन पंचायतों में उपलब्धि समीक्षात्मक कम रहेगा, उन पर कार्रवाई भी करने की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: चारा मशीन में बुजुर्ग का कटा हाथ, पटना ले जाने के दौरान मौत
प्रगति रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
कृषि विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद सरकार द्वारा चलाए जा रहे कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं का प्रगति रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जिसमें हर पंचायत स्तरीय किसानों का डाटा होगा. सरकारी योजनाओं का इन किसानों तक कितना लाभ पहुंच पा रहा है, या नहीं उसकी समीक्षा करने में विभाग जुटा है. साथ ही किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक किसानों के बीच कितना काम कर रहे हैं, इसकी प्रगति रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है.
शिकायत पर एक्शन
वहीं चेतावनी भी दी गई है कि किसान को-ऑर्डिनेटर और किसान सलाहकार के खिलाफ पंचायत से शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी. ऐसे में मसौढ़ी प्रखंड कृषि कार्यालय में सभी पंचायत उसके कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार बैठक कर उपलब्धि और प्रगति समीक्षात्मक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. जिसे भेजे जाने की तैयारी भी की जा रही है.